लेजर तकनीक से हटाये जा सकते हैं अनचाहे बाल : डॉ. कुमार(फोटो : उमा-25)
गोलमुरी में फ्री हेयर रिमूवल वर्कशॉपसंवाददाता,जमशेदपुर लेजर मशीन से चार से छह बार ट्रीटमेंट कराने के बाद कोई भी मरीज अपने शरीर के अनचाहे बाल को हटा सकते हैं. इस ट्रीटमेंट को पूरा करने के लिए छह माह लगता है. इसका कोई साइट-इफेक्ट नहीं होता है. उक्त बातें गुरुवार को फ्री हेयर रिमूवल वर्कशॉप के […]
गोलमुरी में फ्री हेयर रिमूवल वर्कशॉपसंवाददाता,जमशेदपुर लेजर मशीन से चार से छह बार ट्रीटमेंट कराने के बाद कोई भी मरीज अपने शरीर के अनचाहे बाल को हटा सकते हैं. इस ट्रीटमेंट को पूरा करने के लिए छह माह लगता है. इसका कोई साइट-इफेक्ट नहीं होता है. उक्त बातें गुरुवार को फ्री हेयर रिमूवल वर्कशॉप के दौरान डा. आर कुमार ने बतायी. गुरुवार को गोलमुरी स्थित डा.कुमार क्लिनिक में वर्कशॉप का आयोजन किया गया. इस मौके पर 35 मरीजों के अनचाहे बाल को लेजर मशीन के द्वारा हटाया गया. डॉ. कुमार ने बताया कि बाल को हटाने के लिए वैक्सीन जैसे कई प्रकार के ट्रीटमेंट कराया जाता है, लेकिन एक निश्चित समय के बाद बाल पुन:वापस आ जाते हैं. लेकिन लेजर मशीन के कोर्स को पूरा करने के बाद अनचाहे बाल हमेशा के लिए हट जाते हैं. इससे जलन और एलर्जी जैसी कोई भी परेशानी नहीं होती है.