स्टोव फटने से महिला जली, टाटा रेफर

फोटो जादू-1- घायल लक्खी को टाटा ले जाते उनके पति अमर।प्रतिनिधि, जादूगोड़ाजादूगोड़ा थाना क्षेत्र के नवरंग मार्केट निवासी अमर मुखी की पत्नी लक्खी मुखी (38) गुरुवार की सुबह स्टोव फटने के कारण जल गयी. उस वक्त वह स्टोव पर खाना बना रही थी. परिवार वालों ने घायल लक्खी को यूसिल जादूगोड़ा अस्पताल ले गये, जहां […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 27, 2014 10:02 PM

फोटो जादू-1- घायल लक्खी को टाटा ले जाते उनके पति अमर।प्रतिनिधि, जादूगोड़ाजादूगोड़ा थाना क्षेत्र के नवरंग मार्केट निवासी अमर मुखी की पत्नी लक्खी मुखी (38) गुरुवार की सुबह स्टोव फटने के कारण जल गयी. उस वक्त वह स्टोव पर खाना बना रही थी. परिवार वालों ने घायल लक्खी को यूसिल जादूगोड़ा अस्पताल ले गये, जहां से डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार करने के बाद उसे टाटा एमजीएम अस्पताल रेफर कर दिया. घटना के बारे में लक्खी ने पुलिस को बताया कि सुबह को खाना बनाने के लिए स्टोप जला रही थी, तभी अचानक फट गयी, जिससे उसकी साड़ी में आग लग गयी. इधर डॉक्टरों का कहना है कि महिला 50 प्रतिशत जल गयी है.

Next Article

Exit mobile version