जमशेदपुर: जिला पुलिस ने एटीएम मशीन को हैंग कर रुपये उड़ाने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने इस गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से एसएनपी एरिया, साकची स्थित एसबीआइ के एटीएम काउंटर से निकाले गये पांच हजार रुपये, एटीएम कार्ड और इंडिका कार बरामद हुई है.
पुलिस ने एटीएम काउंटर के पास से गिरोह के सदस्य संजीत कुमार को पकड़ा. फिर, उसकी निशानदेही पर छापामारी कर उसके साथियों मुन्नू कुमार, मनोहर कुमार, नवलेश कुमार तथा कार चालक सलाउद्दीन खां उर्फ गुड्ड खां को गिरफ्तार किया. चालक को छोड़ कर सभी चारों गया (बिहार) निवासी हैं. सलाउद्दीन धनबाद के बैंक मोड का निवासी है. यह जानकारी शुक्रवार को एसएसपी रिचर्ड लकड़ा ने प्रेस वार्ता में दी.
क्या है मामला
सिंचाई विभाग के पूर्व अभियंता व पारडीह निवासी मनोहर सिंह शुक्रवार को एसएनपी एरिया स्थित एसबीआइ की एटीएम से रुपये निकालने गये. उन्होंने पांच हजार की राशि निकालने की कोशिश की, लेकिन रुपये नहीं निकले. वह वहीं खड़े रहे. इसी बीच संजीत कुमार वहां आया. उसने एटीएम से छेड़छाड़ की, जिसके बाद पांच हजार रुपये निकल गये.
रुपये निकलते ही मनोहर सिंह के मोबाइल पर एसएमएस आ गया. उन्होंने संजीत को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. संजीत की निशानदेही पर पुलिस ने छापामारी की. चांडिल से उसके दो साथी पकड़े गये. कदमा टोल ब्रिज के पास इंडिका कार से भाग रहे एक अन्य साथी व चालक को गिरफ्तार किया गया. गोलमुरी और टाटानगर स्टेशन पर स्वर्णरेखा एक्सप्रेस में भी पुलिस ने छापामारी की, पर वहां से कुछ नहीं मिला. देर रात तक साकची थाने में मनोहर सिंह के बयान पर मामला दर्ज किया जा रहा था.