पटमदा केस्वर्णिम विकास के लिए कांग्रेस को वोट दें: दुलाल

दुलाल ने पटमदा, बोड़ाम, कटिंग में चलाया जनसंपर्क अभियान वरीय संवाददाता जमशेदपुरजुगसलाई विधानसभा के कांग्रेस प्रत्याशी दुलाल भुइयां ने कहा कि पटमदा-बोड़ाम के स्वर्णिम विकास के लिए कांग्रेस को वोट दें. उन्होंने कहा कि आंदोलनकारी और दलित के बेटा को कांग्रेस ने सम्मान दिया, जबकि झामुमो और भाजपा ने अपमान करने का काम किया है, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 27, 2014 11:02 PM

दुलाल ने पटमदा, बोड़ाम, कटिंग में चलाया जनसंपर्क अभियान वरीय संवाददाता जमशेदपुरजुगसलाई विधानसभा के कांग्रेस प्रत्याशी दुलाल भुइयां ने कहा कि पटमदा-बोड़ाम के स्वर्णिम विकास के लिए कांग्रेस को वोट दें. उन्होंने कहा कि आंदोलनकारी और दलित के बेटा को कांग्रेस ने सम्मान दिया, जबकि झामुमो और भाजपा ने अपमान करने का काम किया है, जिसे वे जीवन भर नहीं भूल सकते हैं. गुरुवार को उन्होंने पटमदा, बोड़ाम और कटिंग में आयोजित नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए उक्त बातें कहीं. श्री भुइयां ने बुर्जुर्गों का आशीर्वाद भी लिया. इस मौके पर उनके साथ राकेश तिवारी, खगेन महतो, निमाइ मंडल, केएन ठाकुर, बलदेव भुइयां समेत काफी संख्या कार्यकर्ता व स्थानीय लोग मौजूद थे.पटमदा में गुब्बारा बना आकर्षण का केंद्र (27 ए 4)जमशेदपुर : जुगसलाई विधानसभा के कांग्रेस प्रत्याशी दुलाल भुइयां ने चुनाव प्रचार के लिए पटमदा और बोड़ाम में गैस भरे कई पैरासेलिंग बैलून लगाया है, जो गांव में आकर्षण केंद्र बना हुआ है. रात में उक्त बैलून चांद की चमक दिखता है. उसे देखने के लिए दिन के अलावा रात में भीड़ लग रही है.दुखनी माई का डुमरिया व बागबेड़ा में पदयात्रा गुरुवार को पोटका की कांग्रेस प्रत्याशी दुखनीमाइ सरदार ने सुबह में नक्सल प्रभावित डुमरिया इलाके में पदयात्रा कर जनसंपर्क अभियान चलाया. अभियान में पोटका विधानसभा के संयोजक अवधेश सिंह, कोवली प्रखंड अध्यक्ष ठाकुर सोरेन, सोमेन मंडल, शशि भूषण समेत काफी संख्या में कार्यकर्ता शामिल थे. वहीं कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में बागबेड़ा मंे अशोक सिंह, रमण खां आदि के नेतृत्व में सघन जनसंपर्क अभियान चलाया गया. इस दौरान आम लोगों से कांग्रेस के पक्ष में वोट देने की अपील की गयी.

Next Article

Exit mobile version