ट्रेनिंग समाप्त, अब वोट पर ध्यान
वरीय संवाददाता: जमशेदपुर: पिछले 17 दिनों से चल रही मतदानकर्मियों की सभी ट्रेनिंग समाप्त हो गयी है. अब जिला प्रशासन का पूरा ध्यान मतदानकर्मियों को कलस्टर और बूथ पर भेजने और निष्पक्ष मतदान कराने पर केंद्रित हो गया है. जिले मंे 11 नवंबर से सभी छह विधान सभा के पीठासीन पदाधिकारियों एवं मतदानकर्मियों को 20 […]
वरीय संवाददाता: जमशेदपुर: पिछले 17 दिनों से चल रही मतदानकर्मियों की सभी ट्रेनिंग समाप्त हो गयी है. अब जिला प्रशासन का पूरा ध्यान मतदानकर्मियों को कलस्टर और बूथ पर भेजने और निष्पक्ष मतदान कराने पर केंद्रित हो गया है. जिले मंे 11 नवंबर से सभी छह विधान सभा के पीठासीन पदाधिकारियों एवं मतदानकर्मियों को 20 नवंबर तक अलग-अलग चरणों मंे मतदान कार्य की ट्रेनिंग दी गयी. साथ ही जमशेदपुर पश्चिम एवं पूर्वी में वीवी पेट के लिए 22 से 27 तक ट्रेनिंग दी गयी. गुरुवार को मतदानकर्मियों की सभी तरह की ट्रेनिंग समाप्त हो गयी. 30 नवंबर को बहरागोड़ा, घाटशिला और पोटका तथा 1 दिसंबर को जुगसलाई, जमशेदपुर पूर्वी एवं पश्चिम के मतदानकर्मी कलस्टर के लिए रवाना होंगे. ———————पोलिंग पार्टी से समन्वय स्थापित करेंगे बीएलओ टाटा ऑडोटोरियम मंे जमशेदपुर पूर्वी विधान सभा के बूथ लेबल ऑफिसर(बीएलओ) को ट्रेनिंग दी गयी. ट्रेनिग में बीएलओ को पोलिंग पार्टी के साथ समन्वय स्थापित करने को कहा गया. साथ ही मतदान के लिए निर्धारित समय सीमा में मतदान कार्य संपादित कराने का निर्देश दिया गया. ट्रेनिंग में बीएलओ को कहा गया कि मतदान के दिन पूर्वी विधान सभा के बूथों में इस बात का ध्यान रखें कि शाम 5 बजे के बाद कोई लाइन में नहीं लगे.