एक करोड़ का आभूषण के साथ विभाष गिरफ्तार

– घटना के दूसरे दिन प्रभात खबर ने विभाष के शामिल होने का किया था खुलासा- आरोपी विभाष जमशेदपुर के बागबेड़ा ट्रैफिक कॉलोनी का निवासी – रामगढ़ पुलिस ने बिहार से गिरफ्तार करने में पायी सफलता वरीय संवाददाता, जमशेदपुररामगढ़ के सतकौड़ी कॉम्प्लेक्स स्थित नंदी एंड संस आभूषण दुकान में एक करोड़ का स्वर्णाभूषण लूट मामले […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 27, 2014 11:02 PM

– घटना के दूसरे दिन प्रभात खबर ने विभाष के शामिल होने का किया था खुलासा- आरोपी विभाष जमशेदपुर के बागबेड़ा ट्रैफिक कॉलोनी का निवासी – रामगढ़ पुलिस ने बिहार से गिरफ्तार करने में पायी सफलता वरीय संवाददाता, जमशेदपुररामगढ़ के सतकौड़ी कॉम्प्लेक्स स्थित नंदी एंड संस आभूषण दुकान में एक करोड़ का स्वर्णाभूषण लूट मामले मंे पुलिस ने जमशेदपुर के बागबेड़ा ट्रैफिक कॉलोनी निवासी विभाष पासवान को गिरफ्तार किया है. रामगढ़ पुलिस ने विभाष को बिहार के किसी क्षेत्र से गिरफ्तार किया है. विभाष की गिरफ्तारी की सूचना घाघीडीह जेल मंे बंद उसके साथियों तक पहुंच गयी है. विभाष के पास से नंदी एंड संस से लूटा गया लगभग एक करोड़ रुपये का आभूषण और बोकारो से लूटी गयी स्कॉर्पियो गाड़ी बरामद की गयी है. नौै नवंबर को रामगढ़ के नंदी एंड संस आभूषण दुकान से अपराधियों ने एक करोड़ से ज्यादा के आभूषण लूट लिया था. लूट में शामिल एक अपराधी ने चेहरा नहीं ढका था. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर उसकी पहचान जमशेदपुर के विभाष पासवान के रूप में हुई थी. इसके बाद से रामगढ़ पुलिस उसके पीछे लगी हुई थी. विभाष ने अपने साथियों के साथ बोकारो एक आभूषण दुकान में तथा पटना में 25 लाख की डकैती की थी.

Next Article

Exit mobile version