झारखंड का दिशा और दशा तय करेगा यह चुनाव : रघुवर फोटो है दुबे जी का

जमशेदपुर. जमशेदपुर पूर्वी से भाजपा प्रत्याशी रघुवर दास ने गुरुवार को टेल्को के आजाद मार्केट, न्यू मार्केट, रोड नंबर 1, 2, 3 ट्रक पार्क में दौरा कर लोगों से वोट मांगे. इस दौरान रघुवर दास ने कहा कि झारखंड के लिए यह ऐतिहासिक चुनाव है. जनता को फैसला करना है कि खंडित जनादेश देकर कांग्रेस-झामुमो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 27, 2014 11:02 PM

जमशेदपुर. जमशेदपुर पूर्वी से भाजपा प्रत्याशी रघुवर दास ने गुरुवार को टेल्को के आजाद मार्केट, न्यू मार्केट, रोड नंबर 1, 2, 3 ट्रक पार्क में दौरा कर लोगों से वोट मांगे. इस दौरान रघुवर दास ने कहा कि झारखंड के लिए यह ऐतिहासिक चुनाव है. जनता को फैसला करना है कि खंडित जनादेश देकर कांग्रेस-झामुमो के भ्रष्टाचार को पसंद करती है या फिर भाजपा के विकास मॉडल को चुनती है. उन्होने कहा भाजपा झारखंड में 50 से अधिक सीटें जीतेगी. इस मौके पर मंडल अध्यक्ष मनोज पाठक, गुरुगोविंद सिंह, कल्याणी शरण, अनिल श्रीवास्तव, रामबाबू साह, राकेश सिंह, रामदुलार लोधी, मदन मोहन मुखिया, डीडी त्रिपाठी, भगवान सिंह, लालचंद सिंह आदि थे. दूसरी ओर, रघुवर दास ने बिरसानगर के जोन नंबर 2, 3, 4, 5 आदि इलाकों में मतदाताओं से संपर्क किया. वहीं बिरसानगर, नामदा बस्ती, टुइलाडुंगरी में इंद्रजीत सिंह, मंजीत सिंह, कुलवंत सिंह बंटी आदि ने जनसंपर्क किया.. आजसू पार्टी ने रघुवर के लिए मांगा वोटरघुवर दास के समर्थन में आजसू पार्टी के जिला सह सचिव विनोद कुमार भगत के नेतृत्व में भूइयांडीह, छायानगर, चंडीनगर, ढब्बा लाइन, ह्यूमपाइप बस्ती, साकची बस स्टैंड गैरेज एरिया में पदयात्रा की गयी. पदयात्रा में अशोक पांडेय, पवन अग्रवाल, वृहस्पति बेहरा, दीपक सांडिल, बबलू सामंत, विजय लोहार, पवन पांडेय, विश्वजीत ठाकुर, सुभाष दास, विजय माझी, सुमन कुमार व अन्य उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version