डॉ रमण सिंह, डॉ सीपी ठाकुर, शहनवाज हुसैन आज सरयू के लिए करेंगे प्रचार

वरीय संवाददाता, जमशेदपुर जमशेदपुर पश्चिमी से भाजपा प्रत्याशी सरयू राय के समर्थन में चुनाव प्रचार के लिए छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डॉ रमण सिंह आज शहर पहुंचेंगे. डॉ रमण सिंह सोनारी राम मंदिर मैदान में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. डॉ रमण सिंह सहित शुक्रवार को भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहनवाज हुसैन भी शहर आ रहे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 27, 2014 11:02 PM

वरीय संवाददाता, जमशेदपुर जमशेदपुर पश्चिमी से भाजपा प्रत्याशी सरयू राय के समर्थन में चुनाव प्रचार के लिए छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डॉ रमण सिंह आज शहर पहुंचेंगे. डॉ रमण सिंह सोनारी राम मंदिर मैदान में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. डॉ रमण सिंह सहित शुक्रवार को भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहनवाज हुसैन भी शहर आ रहे है. वे आजादनगर में सरयू राय के पक्ष में चुनाव प्रचार करेंगे. पूर्व केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ सीपी ठाकुर भी सरयू राय के पक्ष में चुनाव प्रचार के लिए शुक्रवार को मीटिंग करेंगे. डॉ रमण सिंह का कार्यक्रम : * सोनारी एयरपोर्ट पर 11.00 बजे लैंडिंग* सोनारी एयरपोर्ट से सड़क मार्ग से सीधे सोनारी राम मंदिर पहुंचेंगे, जहां वे मैदान में सभा को संबोधित करेंगे * फिर वहां से सीधे उनकी वापसी हो जायेगीशहनवाज हुसैन का कार्यक्रम : * सुबह 11.30 बजे सोनारी एयरपोर्ट पर लैंड करेंगे* दोपहर 12.00 बजे पत्रकारों से बातचीत करेंगे* दोपहर 1 बजे साकची जामा मसजिद में जुमे की नमाज अदा करेंगे* दोपहर 2 से 3.30 बजे तक मानगो आजादनगर में रोड शो करेंगे* शाम चार बजे वे वापस लौट जायेंगेडॉ सीपी ठाकुर का कार्यक्रम : * शहनवाज हुसैन के साथ ही वे शहर आयेंगे* दोपहर 1 बजे मानगो शिव सिंह के आवास पर लोगों के साथ मीटिंग करेंगे* शाम 4 बजे वे श्रीकृष्ण सिन्हा मेमोरियल भवन में लोगों से मिलेंगे * रात आठ बजे वे श्यामसुंदर सिंह के आवास पर लोगों से मिलेंगे * रात्रि विश्राम करने के बाद वे दूसरे दिन लौटेंगे

Next Article

Exit mobile version