फिरोज खान ने आजादनगर, सोनारी, कदमा में किया जन संपर्क (फोटो फिरोज के नाम से है)
जमशेदपुर: जमशेदपुर पश्चिम के झाविमो प्रत्याशी हाजी फिरोज खान ने आजाद नगर,वारिस कॉलोनी, मुंशी मोहल्ला, कदमा, सोनारी, धातकीडीह समेत अन्य क्षेत्रों मंे जन संपर्क कर लोगों से वोट देने की अपील की. फिरोज खान ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि बिना विधायक रहते हुए उन्होंने की सेवा की. विधायक बनते हैं तो क्षेत्र […]
जमशेदपुर: जमशेदपुर पश्चिम के झाविमो प्रत्याशी हाजी फिरोज खान ने आजाद नगर,वारिस कॉलोनी, मुंशी मोहल्ला, कदमा, सोनारी, धातकीडीह समेत अन्य क्षेत्रों मंे जन संपर्क कर लोगों से वोट देने की अपील की. फिरोज खान ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि बिना विधायक रहते हुए उन्होंने की सेवा की. विधायक बनते हैं तो क्षेत्र का विकास करेंगे.फिरोज खान के साथ पद यात्रा में नावेद अहमद खान, आबिद सुहैल, फकरूद्दीन अंसारी, नसीम, मौलाना कासमी समेत अन्य लोग शामिल थे.—————–बूथ सम्मेलन आयोजितपश्चिम विधान सभा का बूथ सम्मेलन आयोजित किया गया है जिसमें एक बूथ मंे दस यूथ को रखने की रणनीति बनायी गयी.