हेल्थ बुलेटिन- डॉ. ए सी अखौरी

डॉ. ए सी अखौरी, चैयरमैन, झारखंड आइएमएजख्म से बचने के लिये इन्फेक्श्न से दूर रहेंघाव कई कारणों से हो सकता है. बैक्टीरियल इन्फेक्शन के कारण, चोट लगने से, कसी व्यक्ति के घाव से इन्फेक्शन के चलते, ऑपरेशन होने के बाद सेप्टिक होने की वजह से. ऐसे में लोगों को इससे सचेत रहने की जरूरत है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 28, 2014 1:02 AM

डॉ. ए सी अखौरी, चैयरमैन, झारखंड आइएमएजख्म से बचने के लिये इन्फेक्श्न से दूर रहेंघाव कई कारणों से हो सकता है. बैक्टीरियल इन्फेक्शन के कारण, चोट लगने से, कसी व्यक्ति के घाव से इन्फेक्शन के चलते, ऑपरेशन होने के बाद सेप्टिक होने की वजह से. ऐसे में लोगों को इससे सचेत रहने की जरूरत है. घाव की जगह पर दर्द होना, सूजन, लाल निशान का हो जाना, घाव से पस निकलना इसके सामान्य लक्षण हो सकते हैं. ऐसे में जरूरी है कि इसका इलाज करवाया जाये. इससे बचाव की बात की जाये तो लोगों को साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखना चाहिए. धुले कपड़े ही पहनें, इन्फेक्शन से दूर रहने का प्रयास करना चाहिए. बीमारी- जख्म लक्षण- घाव के स्थान पर सूजन, लाल निशान. उपाय- साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें, इन्फेक्शन से दूर रहें.