जेल भेजने की धमकी देते हैं वीसी
जमशेदपुर : कर्मचारियों के वेतन के मसले पर बात करने पर कुलपति डॉ आरपीपी सिंह मुङो बार-बार जेले भेजवाने की धमकी देते हैं. उक्त बातें गुरुवार को वीमेंस कॉलेज की प्रभारी प्राचार्या डॉ सुमिता मुखर्जी ने कहीं. वह कॉलेज कॉलेज स्थित अपने कार्यालय कक्ष में कुछ कर्मचारियों द्वारा आयोजित संवाददाता सम्मेलन के दौरान पत्रकारों के […]
जमशेदपुर : कर्मचारियों के वेतन के मसले पर बात करने पर कुलपति डॉ आरपीपी सिंह मुङो बार-बार जेले भेजवाने की धमकी देते हैं. उक्त बातें गुरुवार को वीमेंस कॉलेज की प्रभारी प्राचार्या डॉ सुमिता मुखर्जी ने कहीं. वह कॉलेज कॉलेज स्थित अपने कार्यालय कक्ष में कुछ कर्मचारियों द्वारा आयोजित संवाददाता सम्मेलन के दौरान पत्रकारों के सवाल पर बोल रही थीं.
उन्होंने कहा कि कुलपति ने आटोनॉमस के तहत कार्यरत सभी कर्मचारियों की सेवा स्वीकृति के लिए उनका बायोडाटा विश्वविद्यालय भेजने को कहा था. इसलिए सभी 50 कर्मचारियों का बायोडाटा भेज दिया गया. लेकिन विश्वविद्यालय ने उनमें से सिर्फ 24 कर्मचारियों की सेवा पर स्वीकृति दी. कर्मचारी वर्ष 2008-09 से ही परीक्षा, एकाउंट्स व अन्य सेल में कार्यरत हैं.
केयू ने न कारण बताया, न लिखित निर्देश दिया
डॉ मुखर्जी ने कहा कि इन कर्मचारियों को ऐसे नहीं हटाया जा सकता. हटाना कानून गलत होगा. विवि इन कर्मियों की सेवा की स्वीकृति नहीं दिये जाने का न तो कारण बता रहा है, न वेतन दे रहा है. न ही शेष 26 को हटाने का भी लिखित निर्देश दिया जा रहा है. कुलपति अधिकांशत: मौखिक निर्देश ही देते हैं. जितने कम कर्मियों की स्वीकृति मिली है, उससे कॉलेज का काम नहीं चल सकता. अब कर्मचारी वेतन के लिए मेरे पास आते हैं. कुलपति से बात करती हूं, तो जेल जाने की धमकी देते हैं. इसलिए अब मैं असमर्थ हूं और कुलपति से इन सब पर बात भी नहीं करती.