टाटा से ठेका लेनेवाले मालिकाना हक नहीं दिला सकते : मरांडी

जमशेदपुर : टाटा से ठेका लेनेवाले लोग 86 बस्तियों के लोगों को मालिकाना हक नहीं दिला सकते. यह बात झाविमो के केंद्रीय अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने लक्ष्मीनगर फुटबॉल मैदान में सभा को संबोधित करते हुए कही. श्री मरांडी ने कहा कि इस शहर के अजरुन मुंडा राज्य के कई बार मुख्यमंत्री रहे. विधायक रघुवर दास […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 28, 2014 8:08 AM
जमशेदपुर : टाटा से ठेका लेनेवाले लोग 86 बस्तियों के लोगों को मालिकाना हक नहीं दिला सकते. यह बात झाविमो के केंद्रीय अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने लक्ष्मीनगर फुटबॉल मैदान में सभा को संबोधित करते हुए कही. श्री मरांडी ने कहा कि इस शहर के अजरुन मुंडा राज्य के कई बार मुख्यमंत्री रहे.
विधायक रघुवर दास उप मुख्यमंत्री समेत कई महत्वपूर्ण विभागों के मंत्री रहे, लेकिन मालिकाना हक नहीं मिल पाया. शहर में एक भी फ्लाई ओवर नहीं बन पाया है. इस कारण कई लोगों की दुर्घटना में जान जा चुकी है. जिस दिन राज्य में झाविमो की सरकार बनी 86 बस्तियों की समस्या का समाधान होगा और मालिकाना हक मिलेगा. फ्लाई ओवर का निर्माण होगा.
जमशेदपुर पूर्वी के झाविमो प्रत्याशी अभय सिंह के समर्थन में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए श्री मरांडी ने कहा कि राज्य की दुर्दशा के लिए भाजपा, कांग्रेस, आजसू और झामुमो दोषी है. भाजपा-कांग्रेस को वोट मांगने का हक नहीं है. राज्य को लुटने के लिए दिल्ली में बैठ कर भाजपा और कांग्रेस सरकार बनाती है. भाजपा और कांग्रेस ने राज्य के लोहा, कोयला, बॉक्साइट खदानों को बेचा वहीं झामुमो ने नदी के बालू को बाहरी कंपनियों को बेच दिया.
14 सालों में चिकित्सा, शिक्षा, पेयजल, बिजली,रोजगार के क्षेत्र में कोई काम नहीं हुआ. झाविमो की सरकार बनी तो प्राथमिकता के आधार पर तय दिनों में ये काम होंगे और आयोग बना कर राज्य को लुटने वालों को जेल भेजा जायेगा. मरांडी वहीं मरांडी ने आजादनगर के गरीब कॉलोनी में जमशेदपुर पश्चिम से झाविमो प्रत्याशी फिरोज खान के समर्थन में सभा को संबोधित किया.

Next Article

Exit mobile version