जहरीली सब्जी खाकर तीन की हालत गंभीर

जमशेदपुर : चांडिल रेलवे स्टेशन पर मिस्त्री का काम करने वाले तीन युवक गुरुवार की दोपहर भोजन करने बाद बेहोश हो गये. इसके बाद पड़ोसियों ने उन्हें एमजीएमअस्पताल में भरती कराया. यहां जांच के बाद डॉक्टरों ने बताया कि उनके भोजन में जहर पाया गया है. फिलहाल तीनों की स्थिति गंभीर बनी हुई है. बेहोश […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 28, 2014 8:10 AM
जमशेदपुर : चांडिल रेलवे स्टेशन पर मिस्त्री का काम करने वाले तीन युवक गुरुवार की दोपहर भोजन करने बाद बेहोश हो गये. इसके बाद पड़ोसियों ने उन्हें एमजीएमअस्पताल में भरती कराया. यहां जांच के बाद डॉक्टरों ने बताया कि उनके भोजन में जहर पाया गया है.
फिलहाल तीनों की स्थिति गंभीर बनी हुई है. बेहोश होने वालों में सद्दाम शेख, समीर शेख और प्रेम शामिल हैं. तीनों मुर्शिदाबाद(बंगाल) के रघुनाथपुर थानांतर्गत मिठुपुर गांव के रहने वाले हैं.
यहां चांडिल में किराये के मकान में रहते हैं. घटना के संबंध में अस्पताल में इलाजरत सद्दाम शेख ने बताया कि कार्य करने को लेकर बुधवार की रात उनका साथी राम जेना से उनलोगों का विवाद हो गया था. इस दौरान दोनों के बीच काफी बहस हुई थी. इसके बाद गुरुवार की दोपहर करीब एक बजे भोजन करने के दौरान राम जेना ने उन्हें सब्जी लाकर दिया. भोजन करने के बाद हमें चक्कर आने लगा. कुछ देर में ही हम कमरे में बेहोश होकर गिर गये. उसके बाद पास के लोग तीनों को पास के डॉक्टर के पास लेकर गये. यहां जांच के बाद सभी को डॉक्टरों ने एमजीएम अस्पताल रेफर कर दिया गया है. घटना के संबंध में फिलहाल थाने में शिकायत नहीं की गयी थी.

Next Article

Exit mobile version