भाजपा से निपटने की ताकत झामुमो में : हेमंत सोरेन (फोटो आयेगा इसका)
उपमुख्य संवाददाता, जमशेदपुर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि भाजपा से निपटना उन्हें आता है. 14 माह पूर्व भाजपा से सत्ता छीन कर उन्होंने इसे साबित कर दिखाया है. झूठे वायदे कर मतदाताओं को भ्रमित करने वाली भाजपा को सत्ता से दूर रखने के लिए झामुमो का साथ दें. उक्त बातें उन्होंने शुक्रवार को जुगसलाई […]
उपमुख्य संवाददाता, जमशेदपुर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि भाजपा से निपटना उन्हें आता है. 14 माह पूर्व भाजपा से सत्ता छीन कर उन्होंने इसे साबित कर दिखाया है. झूठे वायदे कर मतदाताओं को भ्रमित करने वाली भाजपा को सत्ता से दूर रखने के लिए झामुमो का साथ दें. उक्त बातें उन्होंने शुक्रवार को जुगसलाई ईदगाह मैदान के पास आयोजित सभा को संबोधित करते हुए कही. वे जुगसलाई से झामुमो प्रत्याशी मंगल कालिंदी के समर्थन में आयोजित चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे. श्री सोरेन ने कहा कि नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र में साढ़े तीन लाख फरजी वोटर पकड़े गये हैं. फरजी मतदाताओं के बल पर चुनाव जीतनेवाली मोदी को नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दे देना चाहिए. भाजपा शासित प्रदेशों का बुरा हालहेमंत सोरेन ने कहा कि भाजपा शासित राज्यों का बुरा हाल है. गुजरात में एक महिला अपने बुजुर्ग माता-पिता को खाना खिलाने के लिए खुद को बेचना चाहती है. छतीसगढ़ में नसबंदी के दौरान चूहा मारनेवाली दवा से दर्जनों महिलाओं की मौत हो गयी, मध्यप्रदेश में नियुक्ति घोटाला हुआ. ये सभी भाजपा शासित राज्य हैं. सभा में उपस्थित थे. जुगसलाई से प्रत्याशी मंगल कालिंदी, जमशेदपुर पश्चिम के प्रत्याशी उपेंद्र सिंह के अलावा, हिदायतुल्लाह खान, बाबर खान, शेख बदरुद्दीन, मोहम्मद जमील, डॉ हक, मनव्वर हुसैन, सफदर, देवजीत मुखर्जी, शकील आजमी, शकील गद्दी, विनोद डे, कालू गोराई, गुलफाम गद्दी, जमील अहमद, मुस्तफा, मजहरुल हक आदि.