चार दिसंबर तक प्रभावित रहेंगे बैंक के कार्य

ऐसे प्रभावित होगा बैंक का कामकाज29 नवंबर- शनिवार ( हाफ डे)30 नवंबर-रविवार ( अवकाश)1 दिसंबर- चुनावी ड्यूटी2 दिसंबर- वोटिंग3 दिसंबर-चुनाव के बाद रिपोर्टिंग4 दिसंबर- पूर्वी जोन में बैंकों की हड़तालउपमुख्य संवाददाता, जमशेदपुर बैंकों से संबंधित अगर आवश्यक कार्य हैं तो शनिवार को हाफ डे के दौरान ही निपटाने का प्रयास करें, क्योंकि अगले पांच दिन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 28, 2014 8:02 PM

ऐसे प्रभावित होगा बैंक का कामकाज29 नवंबर- शनिवार ( हाफ डे)30 नवंबर-रविवार ( अवकाश)1 दिसंबर- चुनावी ड्यूटी2 दिसंबर- वोटिंग3 दिसंबर-चुनाव के बाद रिपोर्टिंग4 दिसंबर- पूर्वी जोन में बैंकों की हड़तालउपमुख्य संवाददाता, जमशेदपुर बैंकों से संबंधित अगर आवश्यक कार्य हैं तो शनिवार को हाफ डे के दौरान ही निपटाने का प्रयास करें, क्योंकि अगले पांच दिन तक बैंकों में कर्मचारी न के बराबर मिलेंगे. किसी बैंक में यदि कर्मचारी मिले भी तो वे ग्राहक का काम समय पर कर देंगे, ऐसा संभव नहीं है. ऐसी स्थिति में ग्राहक परेशान रहेंगे. बैंकों में अब शुक्रवार(पांच दिसंबर) से ही सामान्य काम काज हो सकेगा. बैंक अधिकारियों ने बताया कि विधान सभा चुनाव में महिला और बीमार बुजुर्ग कर्मचारियों को छोड़कर सभी कर्मचारियों को चुनाव ड्यूटी पर जाने का आदेश प्राप्त हो गया है. चुनाव ड्यूटी पर जाने के कारण अधिकांश बैंकों की शाखायें बंद हो जायेंगी (कर्मचारियों की कमी से), जो खुली रहेंगी, उनमें काम न के बराबर होगा. बैंक अधिकारी ने बताया कि कम कर्मचारियों के साथ जब तक काम होगा, तब तक ठीक है, इसके बाद वे लोग हाथ खड़ा कर देंगे. बैंकांे में लगे एटीएम भी होंगे प्रभावितकर्मचारियों के नहीं रहने पर बैंक परिसर में लगे एटीएम भी प्रभावित होंगे. बैंकों ने जिन एटीएम को आउटसोर्स कर रखा है, जो भीड़वाले इलाकों में लगे हुए हैं, वे काम करते रहे, इसका निर्देश दिया गया है. बैंक अधिकारी ने बताया कि जब बैंक में ताला लटक जायेगा, तो एटीएम सेवा का ठप होना लाजिमी है.

Next Article

Exit mobile version