पांच ट्रेनें रद्द, हावड़ा-मुंबई रूट प्रभावितएक ट्रेन आधा घंटा पुनर्निधारित, शाम को टाटा- खड़गपुर के बीच चलेगी स्पेशल ट्रेनरेलवे: चाकुलिया मंे साढ़े आठ घंटे का मेगा ब्लॉक आज (फ्लैगवरीय संवाददाता, जमशेदपुरहावड़ा- मुंबई मेन डाउन लाइन में चाकुलिया-कोकपाड़ा के बीच रेलवे गार्डर का काम किया जाना है. इस कारण शनिवार सुबह 9.20 से शाम 5.50 बजे तक मेगा ट्रैफिक ब्लॉक लिया गया है. इस कारण उक्त अवधि में चलने वाली (शिड्यूल) पांच ट्रेनों को रद्द किया गया है, जबकि एक ट्रेन को आधा घंटा पुनर्निर्धारित किया गया है. पांच ट्रेन के रद्द होने से यात्रियों की असुविधा को देखते हुए शाम चार बजे टाटा- खड़गपुर के बीच एक स्पेशल ट्रेन चलाने का भी निर्णय लिया गया है. मेगा ब्लॉक इंजीनियरिंग ने लिया है, जिसमें दूसरे विभाग समन्वय बनाकर काम पूरा करेंगे. इस बाबत रेलवे के मुख्य यात्री परिवहन प्रबंधक एस मजूमदार ने टाटानगर, खड़गपुर स्टेशन मास्टर समेत संबंधित सभी स्टेशन मास्टर को पत्र भेजकर सूचित किया है.कौन सी ट्रेनें रद की गयीट्रेन संख्याट्रेन का नाम68006टाटानगर- खड़गपुर इएमयू पैसेंजर68024पुरुलिया -झाड़ग्राम इएमयू पैसेंजर68094झाड़ग्राम- मिदनापुर इएमयू पैसेंजर08052झाड़ग्राम- खड़गपुर इएमयू पैसेंजर68011खड़गपुर- टाटानगर इएमयू पैसेंजरकिस ट्रेन को आधा घंटे पुनर्निर्धारित किया गया58021खड़गपुर टाटानगर पैसेंजर
Advertisement
चाईबासा के लिए रेल की खबर
पांच ट्रेनें रद्द, हावड़ा-मुंबई रूट प्रभावितएक ट्रेन आधा घंटा पुनर्निधारित, शाम को टाटा- खड़गपुर के बीच चलेगी स्पेशल ट्रेनरेलवे: चाकुलिया मंे साढ़े आठ घंटे का मेगा ब्लॉक आज (फ्लैगवरीय संवाददाता, जमशेदपुरहावड़ा- मुंबई मेन डाउन लाइन में चाकुलिया-कोकपाड़ा के बीच रेलवे गार्डर का काम किया जाना है. इस कारण शनिवार सुबह 9.20 से शाम 5.50 बजे […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement