खदान प्रबंधन के लिए विस चुनाव बना मुसीबत
संवाददाता, किरीबुरूसेल की किरीबुरू, मेघाहातुबुरू खदान प्रबंधन पर विधानसभा चुनाव मुसीबतों का पहाड़ बन कर टूटा है. पिछले एक सप्ताह से प्रतिदिन दोनों खदानों में विभिन्न मांगों, खास कर चुनाव से जुड़ी समस्या व पैसों को लेकर धरना प्रदर्शन जारी रहा है. जिस कारण उत्पादन व डिस्पैच भी प्रभावित हुआ है. प्रबंधन भी चाहता है […]
संवाददाता, किरीबुरूसेल की किरीबुरू, मेघाहातुबुरू खदान प्रबंधन पर विधानसभा चुनाव मुसीबतों का पहाड़ बन कर टूटा है. पिछले एक सप्ताह से प्रतिदिन दोनों खदानों में विभिन्न मांगों, खास कर चुनाव से जुड़ी समस्या व पैसों को लेकर धरना प्रदर्शन जारी रहा है. जिस कारण उत्पादन व डिस्पैच भी प्रभावित हुआ है. प्रबंधन भी चाहता है कि जितनी जल्द हो चुनाव संपन्न हो एवं प्रबंधन का कार्य नियमित रूप से चलता रहे. कोई विवाद मजदूर व प्रबंधन के बीच नहीं रहे.