भाजपा उम्मीदवार ने चलाया जनसंपर्क अभियान
फोटो: 28 चांडिल 3- ग्रामीणों से बात करते साधु महतो़प्रतिनिधि,चांडिल भाजपा उम्मीदवार साधु चरण महतो ने शुक्रवार को दर्जनों गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाकर जनता से समर्थन मांगा़ श्री महतो ने चांडिल प्रखंड खूंटी गांव से जनसंपर्क अभियान की शुरुआत की़ खूंटी गांव में उन्होंने लोगों से मिलकर राज्य में भाजपा की बहुमत वाली सरकार […]
फोटो: 28 चांडिल 3- ग्रामीणों से बात करते साधु महतो़प्रतिनिधि,चांडिल भाजपा उम्मीदवार साधु चरण महतो ने शुक्रवार को दर्जनों गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाकर जनता से समर्थन मांगा़ श्री महतो ने चांडिल प्रखंड खूंटी गांव से जनसंपर्क अभियान की शुरुआत की़ खूंटी गांव में उन्होंने लोगों से मिलकर राज्य में भाजपा की बहुमत वाली सरकार बनाने के लिए सहयोग करने की अपील की. श्री महतो ने इसके बाद कुरली, चावलीबासा, बडामटांड, चिलगु, रामगढ, माकुलाकोचा, काठजोड, भुईयांडीह, कारनीडीह, हाडोडीह, भादुडीह समेत दर्जनों गांवों का दौरा किया