टॉपर टिप्स – अंकिता महापात्रा
नाम- अंकिता महापात्रामाता-पिता – अपर्णा महापात्रा व नंदकिशोर महापात्रामार्क्स- 92.4 फीसदी रैंक- स्कूल में टॉपस्कूल- जमशेदपुर पब्लिक स्कूलकोर्स बुक पर फोकस करें इस समय मैं सीए की तैयारी कर रही हूं. इसकी पहली परीक्षा मैंने पास कर ली है. मैंने बारहवीं की पढ़ाई कॉमर्स स्ट्रीम से जमशेदपुर पब्लिक स्कूल से पूरी की. बोर्ड परीक्षा में […]
नाम- अंकिता महापात्रामाता-पिता – अपर्णा महापात्रा व नंदकिशोर महापात्रामार्क्स- 92.4 फीसदी रैंक- स्कूल में टॉपस्कूल- जमशेदपुर पब्लिक स्कूलकोर्स बुक पर फोकस करें इस समय मैं सीए की तैयारी कर रही हूं. इसकी पहली परीक्षा मैंने पास कर ली है. मैंने बारहवीं की पढ़ाई कॉमर्स स्ट्रीम से जमशेदपुर पब्लिक स्कूल से पूरी की. बोर्ड परीक्षा में मुझे 92.4 प्रतिशत अंक प्राप्त हुए. स्कूल में मेरा टॉप रैंक रहा. मैं बोर्ड परीक्षा की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स से कहना चाहती हूं कि वह स्कूल और ट्यूशन में पढ़ाए गये चैप्टर को घर पर आकर रोज जरूर दोहराएं. रिविजन के समय किसी तरह की दिक्कत आने पर अगले दिन टीचर से उसे क्लियर करें या फ्रेंड्स से डिस्कशन कर उसका हल निकालें. रोज का काम उसी दिन निपटा लें. इसके अलावा मैं यह भी कहना चाहती हूं कि जितनी देर पढ़ें ध्यान पढ़ाई पर ही रहे. अपनी बात कहूं तो मैं हर दिन चार से पांच घंटे सेल्फ स्टडी करती थी. दिसंबर के बाद जब स्कूल की पढ़ाई समाप्त हो गयी तो मैं घर पर 12 घंटे पढ़ाई करती थी. मैं तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स से यह भी कहना चाहती हूं कि वह इधर-उधर भटकने की बजाय कोर्स बुक पर ही फोकस करें. मैंने कोर्स बुक पर ही ध्यान दिया था.