सहिस ने दर्जनों गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाया
फोटो है, दिलीप 6, मोटरसाइकिल रैली में शामिल रामचंद्र सहिस.पटमदा. पटमदा के दर्जनों गांवों में शुक्रवार को आजसू सह भाजपा प्रत्याशी रामचंद्र सहिस ने जनसंपर्क अभियान चलाया. अभियान का शुभारंभ मोटरसाइकिल से किया गया. सहिस ने पटमदा के रांगाटांड़, माचा, बिड़रा, कुमीर, वनकुचिया, काशमार, गोपालपुर, काटिन, बांगुड़दा आदि क्षेत्रों में जनसंपर्क अभियान चला कर लोगों […]
फोटो है, दिलीप 6, मोटरसाइकिल रैली में शामिल रामचंद्र सहिस.पटमदा. पटमदा के दर्जनों गांवों में शुक्रवार को आजसू सह भाजपा प्रत्याशी रामचंद्र सहिस ने जनसंपर्क अभियान चलाया. अभियान का शुभारंभ मोटरसाइकिल से किया गया. सहिस ने पटमदा के रांगाटांड़, माचा, बिड़रा, कुमीर, वनकुचिया, काशमार, गोपालपुर, काटिन, बांगुड़दा आदि क्षेत्रों में जनसंपर्क अभियान चला कर लोगों से आजसू पार्टी के पक्ष में वोट देने की अपील की. सहिस ने कहा कि युवा व महिलाओं सम्मान, क्षेत्र के विकास के लिए आजसू पार्टी को वोट दे. इस मौके पर उनके साथ श्याम कृष्ण महतो, अनाथबंधु कुंभकार, प्रबोध महतो, भास्कर महाली, श्रीमंत मिश्र, रवी गोप, किशोर सिंह, चंद्र मोहन सिंह, अनादी कुंभकार, दीपंकर महतो, सिजेन हेम्ब्रम आदि शामिल थे. वहीं दूसरी और बोड़ाम में आजसू पार्टी द्वारा मोटरसाइकिल रैली निकाली गयी. जिसमें रमानाथ महतो, निर्मल सिंह, मृत्यंुजय सिंह, अनिल प्रमाणिक आदि शामिल थे.