कंप्यूटराइज्ड होंगे वर्कर्स कॉलेज के सभी विभाग
जमशेदपुर : मानगो स्थित वर्कर्स कॉलेज में नैक (नेशनल असेसमेंट एंड एक्रिडिटेशन काउंसिल) निरीक्षण के लिए तैयारियां शुरू कर दी गयी हैं. इसके मद्देनजर कॉलेज में सुविधाएं विकसित करने के साथ ही रंगरोगन व भवन मरम्मत के प्रस्ताव भी तैयार किये गये हैं. प्राचार्य डॉ डीपी शुक्ल ने बताया कि बॉटनी, फिजिक्स, केमेस्ट्री, मैथ, साइकोलॉजी […]
जमशेदपुर : मानगो स्थित वर्कर्स कॉलेज में नैक (नेशनल असेसमेंट एंड एक्रिडिटेशन काउंसिल) निरीक्षण के लिए तैयारियां शुरू कर दी गयी हैं. इसके मद्देनजर कॉलेज में सुविधाएं विकसित करने के साथ ही रंगरोगन व भवन मरम्मत के प्रस्ताव भी तैयार किये गये हैं.
प्राचार्य डॉ डीपी शुक्ल ने बताया कि बॉटनी, फिजिक्स, केमेस्ट्री, मैथ, साइकोलॉजी समेत अन्य विभागों को एक से डेढ़ लाख रुपये का आवंटन किया गया है. इससे सभी विभागों को कंप्यूटराइज्ड किया जाना है.
विभागों का कंप्यूटराइजेशन अगले सप्ताह पूरा कर लिये जाने की संभावना है. 20 वर्ष से कॉलेज भवन का रंगरोगन व मरम्मत नहीं हुआ है. अत: इसके लिए 18 लाख 25 हजार 900 रुपये का प्रस्ताव तैयार किया गया है.
सोमवार को कॉलेज बिल्डिंग कमेटी की बैठक है, जिसमें इस प्रस्ताव को रखा जायेगा. पारित होने के पश्चात प्रस्ताव स्वीकृति के लिए कोल्हान विश्वविद्यालय को प्रेषित कर दिया जायेगा.