10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झामुमो के पास है विकास का विजन : उपेंद्र सिंह (28 जेएमएम वेस्ट)

कहां किससे मिले-सुबह साकची टिस्को गेट के समक्ष मजदूरों से-गरमनाला और साकची क्षेत्र के मतदाताओं से-साकची जामा मस्जिद के पास नमाजियों से-जमशेदपुर कोर्ट के अधिवक्ताओं से-सोनारी हवाई अड्डा जाकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से -जुगसलाई में चुनावी जनसभा में शामिल हुए और संबोधित किया-बालीगुमा में जनसंपर्क किया-उपेंद्र सिंह की पत्नी सुमित्रा देवी और पुत्रियों ने आदर्श […]

कहां किससे मिले-सुबह साकची टिस्को गेट के समक्ष मजदूरों से-गरमनाला और साकची क्षेत्र के मतदाताओं से-साकची जामा मस्जिद के पास नमाजियों से-जमशेदपुर कोर्ट के अधिवक्ताओं से-सोनारी हवाई अड्डा जाकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से -जुगसलाई में चुनावी जनसभा में शामिल हुए और संबोधित किया-बालीगुमा में जनसंपर्क किया-उपेंद्र सिंह की पत्नी सुमित्रा देवी और पुत्रियों ने आदर्श नगर, मानगो नवजोत कॉम्प्लेक्स में जनसंपर्क अभियान चलाया उपमुख्य संवाददाता, जमशेदपुरजमशेदपुर पश्चिम से झामुमो प्रत्याशी उपेंद्र सिंह ने शुक्रवार को ठेका, दिहाड़ी मजदूरों के साथ-साथ मुसलिम समुदाय के लोगों से संपर्क साधा और झामुमो को वोट देने की अपील की. जुगसलाई में झामुमो प्रत्याशी मंगल कालिंदी के समर्थन में आयोजित जनसभा में शामिल हुए और संबोधित किया. श्री सिंह ने कहा कि झामुमो के नेतृत्व में ही इस प्रदेश का विकास हो सकता है. पार्टी के पास विकास का विजन है. कार्यकर्ता हेमंत सरकार की 14 माह की उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचायें. इस अवसर पर हिदायतउल्लाह खान, बाबर खान, शेख बदरु द्दीन, महावीर मुर्मू ने भी सम्मेलन को संबोधित किया. कौन-कौन साथ थे : गरम नाला व साकची क्षेत्र में नागेंद्र सिंह, रविंद्र सिंह, गुलजार समेत अन्य. साकची जामा मसजिद के पास बाबर खान, शेख बदरु द्दीन, मोहम्मद अलाउद्दीन के अलावा अन्य लोग. जमशेदपुर कोर्ट में बार काउंसिल के अध्यक्ष तापस मित्रा, महासचिव अनिल तिवारी के साथ उदित सरकार, एस पी राय, नवल किशोर से मुलाकात की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें