12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

श्री गुरु गोविंद सिंह जयंती 28 को, टेल्को से निकलेगा नगर कीर्तन (मनमोहन -14 है)

वरीय संवाददाता, जमशेदपुरसिखों के दसवें गुरु श्री गुरु गोविंद सिंह जी की जयंती 28 दिसंबर को मनायी जायेगी. इस अवसर पर टेल्को गुरुद्वारा से नगर कीर्तन आरंभ होगा, जो नीलडीह चौक, टिनप्लेट चौक, गोलमुरी चौक, टुइलाडुंगरी, रिफ्यूजी कॉलोनी, हावड़ा ब्रिज होते हुए साकची गुरुद्वारा पहुंचकर समाप्त होगा. उक्त निर्णय सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (सीजीपीसी) की […]

वरीय संवाददाता, जमशेदपुरसिखों के दसवें गुरु श्री गुरु गोविंद सिंह जी की जयंती 28 दिसंबर को मनायी जायेगी. इस अवसर पर टेल्को गुरुद्वारा से नगर कीर्तन आरंभ होगा, जो नीलडीह चौक, टिनप्लेट चौक, गोलमुरी चौक, टुइलाडुंगरी, रिफ्यूजी कॉलोनी, हावड़ा ब्रिज होते हुए साकची गुरुद्वारा पहुंचकर समाप्त होगा. उक्त निर्णय सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (सीजीपीसी) की एक बैठक में लिया गया. बैठक सीजीपीसी के प्रधान इंद्रजीत सिंह की अध्यक्षता में हुई. निर्णय लिया गया है कि नगर कीर्तन के आगे बाइक से स्टंट करने वालों पर रोक लगायी जायेगी. कहा गया कि नवंबर में श्री गुरु नानक देव जी की जयंती में निकाले गये नगर कीर्तन में जिन धार्मिक स्कूल, हाइस्कूल, मिडिल स्कूल, कीर्तनी जत्थे तथा स्त्री सत्संग सभा को जो नंबर दिया गया था, उसी क्रम में शामिल होंगे. नगर कीर्तन के अंत में कागज, ग्लास की सफाई साथ-साथ की जायेगी. बैठक में तख्त श्री हरिमंदिर साहिब पटना गुरुद्वारा कमेटी के चेयरमैन सरदार शैलेंद्र सिंह, हरनेक सिंह, अमरजीत सिंह, गुरदयाल सिंह, सुरजीत सिंह, सतनाम सिंह सिद्धू, रंजीत सिंह समेत अधिकांश गुरुद्वारा के प्रधान व सचिव मौजूद थे. ———–31 को अमृत संचारप्रधान इंद्रजीत सिंह ने बताया कि 31 दिसंबर को टुइलाडुंगरी गुरुद्वारा में अमृत संचार कराया जायेगा. इसके अलावा दो जनवरी को साकची गुरुद्वारा में सेंट्रल दीवान लगेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें