झूठे सपने दिखाकर वोट मांग रही भाजपा : बन्ना गुप्ता (28 के आनंद 1,2)
वरीय संवाददाता, जमशेदपुरजमशेदपुर पश्चिम से कांग्रेस प्रत्याशी बन्ना गुप्ता ने कहा कि पांच साल तक गायब रहने वाले लोग झूठे सपने दिखाकर लोगों से वोट मांग रहे हैं. मैंने पांच साल तक क्षेत्र की जनता का नि:स्वार्थ भाव से सेवा की है. जनता काम करने वाले पहचानती है. उसे स्नेह देती है. श्री गुप्ता ने […]
वरीय संवाददाता, जमशेदपुरजमशेदपुर पश्चिम से कांग्रेस प्रत्याशी बन्ना गुप्ता ने कहा कि पांच साल तक गायब रहने वाले लोग झूठे सपने दिखाकर लोगों से वोट मांग रहे हैं. मैंने पांच साल तक क्षेत्र की जनता का नि:स्वार्थ भाव से सेवा की है. जनता काम करने वाले पहचानती है. उसे स्नेह देती है. श्री गुप्ता ने शुक्रवार को पारडीह कुमरूम बस्ती, जवाहरनगर रोड नंबर 13, विलाल मसजिद, डिमना रोड सुमन होटल चौक, बारिश कॉलेज, ओल्ड पुरुलिया रोड केजीएन कॉलोनी में आयोजित नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए कही. इससे पूर्व सुबह दस बजे बन्ना गुप्ता ने बिष्टुुपुर गुरुद्वारा बस्ती, रामदास भट्ठा, रानीकूदर में पदयात्रा की. वहीं दोपहर तीन बजे से ओल्ड पुरुलिया रोड मंे और शाम पांच बजे से साकची जेल चौक घंटों पदयात्रा की. महिला कार्यकर्ताओं ने वोट मांगेटीसी कॉलोनी, बाजार एरिया, बीएच एरिया, कदमा फॉम एरिया मेें महिला कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस प्रत्याशी बन्ना गुप्ता के पक्ष में जनसंपर्क किया. इस मौकेपर ममता दास,लक्ष्मी सोनी, मालती देवी, रेखा, सुनीता आदि मौजूद थी.