टाटा मोटर्स : मतदान के दिन अवकाश की घोषणा

रविवार को रहेगा कार्य दिवसछुट्टी का समायोजन 2 माह के भीतरसंवाददाताजमशेदपुर : टाटा मोटर्स प्रबंधन ने (2 दिसंबर)मतदान के लिए सार्वजनिक अवकाश देने की घोषणा की है. कंपनी प्रबंधन द्वारा इस संबंध में सर्कुलर जारी कर दिया गया है. इसके साथ ही रविवार को साप्ताहिक अवकाश की जगह कार्य दिवस रहने का भी नोटिस जारी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 28, 2014 11:02 PM

रविवार को रहेगा कार्य दिवसछुट्टी का समायोजन 2 माह के भीतरसंवाददाताजमशेदपुर : टाटा मोटर्स प्रबंधन ने (2 दिसंबर)मतदान के लिए सार्वजनिक अवकाश देने की घोषणा की है. कंपनी प्रबंधन द्वारा इस संबंध में सर्कुलर जारी कर दिया गया है. इसके साथ ही रविवार को साप्ताहिक अवकाश की जगह कार्य दिवस रहने का भी नोटिस जारी किया गया है. रविवार के साप्ताहिक अवकाश को दो माह के भीतर कंपनी द्वारा अवकाश देकर समायोजित किया जायेगा. सर्कुलर में इस बात का भी उल्लेख किया गया है कि रविवार को उपस्थिति अनिवार्य है अन्यथा इसके लिए दिये जाने वाले छुट्टी अनुपस्थित रहने वाले कर्मचारी को नहीं मिलेगा. इससे पूर्व कंपनी प्रबंधन द्वारा पिछले माह एक दिन रविवार को छुट्टी की जगह काम करवाया गया था जिसका समायोजन भी अभी तक नहीं किया गया है.

Next Article

Exit mobile version