… अंकल, आप वोट देने जरूर जाना (फोटो स्कूल नाम से है)
संवाददाता, जमशेदपुर लिटिल स्टार स्कूल (मानगो जाकिर नगर) ने अभियान चला कर मतदाताओं को जागरूक किया. इसमें बड़ी संख्या में स्कूल के बच्चों ने हिस्सा लिया. बच्चे जाकिरनगर चौक, नूरानी बस्ती, मुस्तफा खेती क्षेत्र से होते हुए वापस स्कूल पहुंचे. इस दौरान उनके हाथों में कई तख्तियां भी थीं. उनमें वोट देने से संबंधित कई […]
संवाददाता, जमशेदपुर लिटिल स्टार स्कूल (मानगो जाकिर नगर) ने अभियान चला कर मतदाताओं को जागरूक किया. इसमें बड़ी संख्या में स्कूल के बच्चों ने हिस्सा लिया. बच्चे जाकिरनगर चौक, नूरानी बस्ती, मुस्तफा खेती क्षेत्र से होते हुए वापस स्कूल पहुंचे. इस दौरान उनके हाथों में कई तख्तियां भी थीं. उनमें वोट देने से संबंधित कई संदेश लिखे हुए थे. कहा गया था कि 2 दिसंबर को होने वाले मददान में अवश्य भाग लें और अपने मताधिकार का प्रयोग करें. इस अभियान में शकीना बेगम, सरोज तिर्की, सबा परवीन, साइस्ता जबीं, नौशाद अहमद, मुख्तार आलम खान समेत कई अन्य लोग उपस्थित थे.