सिंड्रेला के पक्ष में मां आशा ने मांगा वोट

फोटो जादू-1- आशा बलमुचु ने किया क्षेत्र का दौरा।प्रतिनिधि, जादूगोड़ा।घाटशिला विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी सिंड्रेला बलमुचु के समर्थन में उनकी मां आशा बलमुचु ने जादूगोड़ा थाना क्षेत्र के विभिन्न क्षेत्रों का दौरा कर ग्रामीणों से कांग्रेस के पक्ष में मत देने की अपील की. इस मौके पर आशा बलमुचु ने ईचड़ा, कुमरमुड़ी, प्रधान टोला, गाजूडीह, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 28, 2014 11:02 PM

फोटो जादू-1- आशा बलमुचु ने किया क्षेत्र का दौरा।प्रतिनिधि, जादूगोड़ा।घाटशिला विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी सिंड्रेला बलमुचु के समर्थन में उनकी मां आशा बलमुचु ने जादूगोड़ा थाना क्षेत्र के विभिन्न क्षेत्रों का दौरा कर ग्रामीणों से कांग्रेस के पक्ष में मत देने की अपील की. इस मौके पर आशा बलमुचु ने ईचड़ा, कुमरमुड़ी, प्रधान टोला, गाजूडीह, दिगड़ी, रोआम, कुलगोड़ा, सिताडांगा, गुरबाडीह, बेस कैंप, माटीगोड़ा आदि क्षेत्र का दौरा किया. मौके पर रेशमी बलमुचु, जोशना सरदार, सुभाष सिंह, सुबोध सिंह सरदार, सिंगो चाकी, बबलू टुडू, शैलेंद्र सोरेन, प्रकाश टुडू आदि शामिल थे.