शास्त्रीय संगीत से सजेगी आज की शाम
जमशेदपुर : नगर के प्रसिद्ध सितार वादक स्वर्गीय बंसी बोस की याद में बंसी बोस म्यूजिक फाउंडेशन की ओर से शनिवार, 29 नवंबर को माइकेल जॉन ऑडीटोरियम, बिष्टुपुर में शास्त्रीय संगीत संध्या का आयोजन किया जा रहा है. इसमें शहर तथा कोलकाता के अनेक शास्त्रीय गायक एवं वादक कलाकार भाग ले रहे हैं. कार्यक्रम की […]
जमशेदपुर : नगर के प्रसिद्ध सितार वादक स्वर्गीय बंसी बोस की याद में बंसी बोस म्यूजिक फाउंडेशन की ओर से शनिवार, 29 नवंबर को माइकेल जॉन ऑडीटोरियम, बिष्टुपुर में शास्त्रीय संगीत संध्या का आयोजन किया जा रहा है. इसमें शहर तथा कोलकाता के अनेक शास्त्रीय गायक एवं वादक कलाकार भाग ले रहे हैं. कार्यक्रम की शुरुआत नगर के उदीयमान तबला वादक अमिताभ सेन के एकल तबला वादन के साथ होगी, जिसके बाद कोलकाता से आ रहीं प्रख्यात शास्त्रीय गायिका इवी बनर्जी का गायन होगा. इसमें उनके साथ कोलकाता के ही राहुल गांगुली (तबला) एवं रतन भट्टाचार्जी (हारमोनियम) संगत करेंगे. संगीत संध्या की अंतिम प्रस्तुति होगी कोलकाता की ख्यात सितार वादक सुश्री मीता नाग का सितार वादन, जिसमें कोलकाता के प्रसिद्ध तबला वादक परिमल चक्रवर्ती उनके साथ संगत करेंगे.