सहिस के लिए नगरपालिका क्षेत्र में की पदयात्रा (फोटो आजसू 1 नाम से सिटी में
संवाददाता, जमशेदपुर जुगसलाई से आजसू- भाजपा के साझा प्रत्याशी रामचंद्र सहिस के समर्थन में शुक्रवार को आजसू नेताओं ने जुगसलाई नगरपालिका क्षेत्र में पदयात्रा की. एलआइसी बिल्डिंग से शुरुआत करते हुए गाढ़ाबासा, दुबे मुहल्ला, गौशाला चौक, गौरी शंकर रोड में चलाया गया. इस दौरान डोर-टु- डोर पदयात्रा कर मतदाताओं से सहयोग मांगा. इस मौके पर […]
संवाददाता, जमशेदपुर जुगसलाई से आजसू- भाजपा के साझा प्रत्याशी रामचंद्र सहिस के समर्थन में शुक्रवार को आजसू नेताओं ने जुगसलाई नगरपालिका क्षेत्र में पदयात्रा की. एलआइसी बिल्डिंग से शुरुआत करते हुए गाढ़ाबासा, दुबे मुहल्ला, गौशाला चौक, गौरी शंकर रोड में चलाया गया. इस दौरान डोर-टु- डोर पदयात्रा कर मतदाताओं से सहयोग मांगा. इस मौके पर कन्हैया सिंह, मानिक मल्लिक, राजेंद्र सिंह, नदीम, हाजी रफीक, मनोज अग्रवाल, दिनेश बरू, धन्नु, रंजीत दुबे, अरूप मल्लिक आदि उपस्थित थे.