एयरसेल का एक्स्ट्रा क्रेडिट सर्विस लांच

जमशेदपुर . एयरसेल ने टेक्नोलॉजी पार्टनर एम कार्बन के साथ मिलकर एक्स्ट्रा क्रेडिट सर्विस आरंभ करने की घोषणा की है. एयर सेल एक्स्ट्रा क्रेडिट सर्विस ग्राहकों को *414# डायल करने या 12880 आइवीआर डायल करने, 55414 पर लोन लिखकर एसएमएस करने पर तत्काल 10 रुपया का लोन प्रदान करेगी. ग्राहक का बैलेंस 10 रुपया से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 29, 2014 12:02 AM

जमशेदपुर . एयरसेल ने टेक्नोलॉजी पार्टनर एम कार्बन के साथ मिलकर एक्स्ट्रा क्रेडिट सर्विस आरंभ करने की घोषणा की है. एयर सेल एक्स्ट्रा क्रेडिट सर्विस ग्राहकों को *414# डायल करने या 12880 आइवीआर डायल करने, 55414 पर लोन लिखकर एसएमएस करने पर तत्काल 10 रुपया का लोन प्रदान करेगी. ग्राहक का बैलेंस 10 रुपया से कम है तो वह इस सुविधा का लाभ ले सकता है. एयरसेल के चीफ मार्केटिंग ऑफिसर अनुपम वासुदेव ने कहा कि कई ऐन वक्त पर मोबाइल फोन का बैलेंस खत्म हो जाता है जिससे ग्राहकों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है. एयरसेल की एक्स्ट्रा क्रेडिट सर्विस का उद्देश्य है कि एकाउंट का बैलेंस समाप्त हो जाने के बावजूद जरूरत के समय ग्राहक 24 घंटे हमारी सेवाओं का उपयोग करे. मौके पर एम कार्बन के सह-संस्थापक तथा सीइओ राजेश राजदान ने कहा कि एयरसेल द्वारा एक्स्ट्रा क्रेडिट सर्विस उपलब्ध कराना एक क्रांतिकारी कदम है. लोन लेने के बाद रिचार्ज करने पर ग्राहको के खाते में डाली गयी लोन वेल्यू सुविधा शुल्क के साथ कट जायेगी.

Next Article

Exit mobile version