फिरोज जीते, तो मानगो में बनेगा अस्पताल : मरांडी (फोटो एमएम 15)
– धातकीडीह और मानगो गांधी मैदान में बाबू लाल मरांडी ने किया सभा को संबोधितवरीय संवाददाता, जमशेदपुरधातकीडीह रिक्शा स्टैंड एवं मानगो गांधी मैदान में शुक्रवार को झाविमो के केंद्रीय अध्यक्ष बाबू लाल मरांडी ने झाविमो प्रत्याशी हाजी फिरोज खान के समर्थन में सभा को संबोधित किया. श्री मरांडी ने कहा कि झाविमो की अगर सरकार […]
– धातकीडीह और मानगो गांधी मैदान में बाबू लाल मरांडी ने किया सभा को संबोधितवरीय संवाददाता, जमशेदपुरधातकीडीह रिक्शा स्टैंड एवं मानगो गांधी मैदान में शुक्रवार को झाविमो के केंद्रीय अध्यक्ष बाबू लाल मरांडी ने झाविमो प्रत्याशी हाजी फिरोज खान के समर्थन में सभा को संबोधित किया. श्री मरांडी ने कहा कि झाविमो की अगर सरकार बनी तो हज हाउस समेत अल्पसंख्यकों की जो भी मांग है, उसे 60 दिनों में पूरा किया जायेगा. साथ ही हाजी फिरोज खान की जीत तय करते हैं, तो मानगो मंे सौ बेड का अस्पताल बनाया जायेगा. मानगो गांधी मैदान की सभा में प्रत्याशी हाजी फिरोज खान, अल्पसंख्यक मोरचा के केंद्रीय प्रभारी खालिद खलीली, मुफ्ती अजहर कासमी तथा धातकीडीह में जिला उपाध्यक्ष धर्मेंद्र प्रसाद, तारिक खान, मुख्तार, डीएन सिंह समेत अन्य झाविमो समर्थक मौजूद थे. गांधी मैदान की सभा में कांग्रेस छोड़ कर नावेद खान, शहनवाज समेत कई लोग झाविमो मंे शामिल हुए.