काशीडीह के युवक का गला रेता, स्थिति गंभीर
जमशेदपुर : काशीडीह लाइन नंबर नौ में रहने वाले बीरु प्रसाद को घर में अज्ञात युवक ने गला रेत दिया. घायल अवस्था में उसका इलाज स्थानीय अस्पताल में कराया गया. देर शाम उसकी स्थिति गंभीर होने पर टीएमएच में भरती कराया गया है. इसकी जानकारी पुलिस को नहीं दी गयी है. जानकारी के मुताबिक घटना […]
जमशेदपुर : काशीडीह लाइन नंबर नौ में रहने वाले बीरु प्रसाद को घर में अज्ञात युवक ने गला रेत दिया. घायल अवस्था में उसका इलाज स्थानीय अस्पताल में कराया गया. देर शाम उसकी स्थिति गंभीर होने पर टीएमएच में भरती कराया गया है. इसकी जानकारी पुलिस को नहीं दी गयी है. जानकारी के मुताबिक घटना दोपहर की है. बीरू प्रसाद की मां घर से कुछ दुरी पर राशनदुकान में सामान लेने गयी थी. लौटने पर उसने बेटा को जमीन में लहुलुहान हालत में देखा. शोर मचाने पर पड़ोस के लोग जुटे और उसे इलाज के लिए ले गये. बताया जाता है कि बीरू का शुक्रवार को सुबह किसी युवक से विवाद हुआ था.