मुफ्त नेत्र ऑपरेशन करायेगी वरिष्ठ नागरिक समिति
जमशेदपुर : सिंहभूम केंद्रीय वरिष्ठ नागरिक समिति की ओर से तमोलिया स्थित पूर्णिमा नेत्रालय में आंखों का मुफ्त ऑपरेशन कराया जा रहा है. इसी तरह संस्था इलाज कराने में अक्षम मरीजों का इलाज शहर के किसी भी नर्सिंग होम या निजी अस्पताल में विशेष छूट देकर कराने की भी व्यवस्था करा रही है. संस्था के […]
जमशेदपुर : सिंहभूम केंद्रीय वरिष्ठ नागरिक समिति की ओर से तमोलिया स्थित पूर्णिमा नेत्रालय में आंखों का मुफ्त ऑपरेशन कराया जा रहा है. इसी तरह संस्था इलाज कराने में अक्षम मरीजों का इलाज शहर के किसी भी नर्सिंग होम या निजी अस्पताल में विशेष छूट देकर कराने की भी व्यवस्था करा रही है. संस्था के अध्यक्ष शिवपूजन सिंह ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि जरूरतमंद लोग साकची गांधी घाट (पार्क) में प्रति सोमवार, बुधवार एवं शनिवार को दिन में 11:00 से 1:00 बजे तक रामायण सिंह, अजय कुमार सिन्हा, विष्णु भगवान पाठक, धनपत पांडेय से संपर्क कर अपना नाम दर्ज कराकर इलाज करा सकते हैं. विशेष जानकारी के लिए मोबाइल नं 93317623 पर संपर्क कर सकते हैं. शहर के अस्पतालों ने समिति की अनुशंसा पर यह सुविधा प्रदान करने की सहमति दी है.