पांच ट्रेनें रद्द, हावड़ा-मुंबई रूट प्रभावित
जमशेदपुर: हावड़ा- मुंबई मेन डाउन लाइन में चाकुलिया-कोकपाड़ा के बीच रेलवे गार्डर का काम किया जाना है. इस कारण शनिवार सुबह 9.20 से शाम 5.50 बजे तक मेगा ट्रैफिक ब्लॉक लिया गया है. इस कारण उक्त अवधि में चलने वाली (शिडय़ूल) पांच ट्रेनों को रद्द किया गया है, जबकि एक ट्रेन को आधा घंटा पुनर्निर्धारित […]
जमशेदपुर: हावड़ा- मुंबई मेन डाउन लाइन में चाकुलिया-कोकपाड़ा के बीच रेलवे गार्डर का काम किया जाना है. इस कारण शनिवार सुबह 9.20 से शाम 5.50 बजे तक मेगा ट्रैफिक ब्लॉक लिया गया है.
इस कारण उक्त अवधि में चलने वाली (शिडय़ूल) पांच ट्रेनों को रद्द किया गया है, जबकि एक ट्रेन को आधा घंटा पुनर्निर्धारित किया गया है.
पांच ट्रेन के रद्द होने से यात्रियों की असुविधा को देखते हुए शाम चार बजे टाटा- खड़गपुर के बीच एक स्पेशल ट्रेन चलाने का भी निर्णय लिया गया है. मेगा ब्लॉक इंजीनियरिंग ने लिया है, जिसमें दूसरे विभाग समन्वय बनाकर काम पूरा करेंगे. इस बाबत रेलवे के मुख्य यात्री परिवहन प्रबंधक एस मजूमदार ने टाटानगर, खड़गपुर स्टेशन मास्टर समेत संबंधित सभी स्टेशन मास्टर को पत्र भेजकर सूचित किया है.