इण्डेन गैस लदा ट्रक की चपेट में आने से एक युवक की मौत

फोटो हैप्रतिनिधि, नीमडीह नीमडीह थाना अंतर्गत कुषपुतुल गंाव के पास एनएच 32 में शुक्रवार की रात चांडिल से नीमडीह की ओर जा रही इंडेन गैस सिलेंडर लदा ट्रक संख्या – एचआर 63-3941 ने पश्चिम बंगाल के वर्द्ववान जिला निवासी उत्तम तांती व गाजु सरकार को अपने चपेट में लिया। जिससे दोनांे गंभीर रुप से घायल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 29, 2014 6:02 PM

फोटो हैप्रतिनिधि, नीमडीह नीमडीह थाना अंतर्गत कुषपुतुल गंाव के पास एनएच 32 में शुक्रवार की रात चांडिल से नीमडीह की ओर जा रही इंडेन गैस सिलेंडर लदा ट्रक संख्या – एचआर 63-3941 ने पश्चिम बंगाल के वर्द्ववान जिला निवासी उत्तम तांती व गाजु सरकार को अपने चपेट में लिया। जिससे दोनांे गंभीर रुप से घायल हो गये. ग्रामीण तत्काल उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नीमडीह ले गये. इलाज के दौरान उत्तम तांती (27) की मौत हो गयी. जबकि गाजू सरकार को बेहतर इलाज के लिए जमशेदपुर के एमजीएम अस्पताल भेज दिया गया.उमवि रघुनाथपुर द्वारा मतदाता जागरुकता रैली निकाली गयीफोटो हैप्रतिनिधि,नीमडीहउमवि रघुनाथपुर के तत्वावधान में शनिवार को प्रखंड मुख्यालय से मतदाता जागरुकता रैली निकाली गयी. रैली में विद्यार्थियों ने ‘ न नशे से न नोट से किस्मत बदलेगी वोट से, छोड़ के अपने सारे काम चलो करे पहले मतदान” आदि नारा लगाया.मौके पर नीमडीह के प्रखंड विकास पदाधिकारी अजय कुमार रजक, शिक्षक दिलीप कुमार महतो, राजु मिश्रा, देवेन्द्र नाथ महतो आदि उपस्थित थे

Next Article

Exit mobile version