फैशन एप्स : वेलवेट कोट
वेलवेट कोट : फैशन के साथ सर्दी ये बचाव भी लगन सीजन जोरों पर है, साथ ही सर्दी भी बढ़ गयी है. ऐसे में आपको कोई ऐसी ड्रेस की खोज होगी जो दिखने में तो अच्छा हो ही साथ ही सर्दी से बचाये. इसके लिये वेलवेट कोट अच्छा ऑप्शन हो सकता है. आपने वेलवेट जैकेट […]
वेलवेट कोट : फैशन के साथ सर्दी ये बचाव भी लगन सीजन जोरों पर है, साथ ही सर्दी भी बढ़ गयी है. ऐसे में आपको कोई ऐसी ड्रेस की खोज होगी जो दिखने में तो अच्छा हो ही साथ ही सर्दी से बचाये. इसके लिये वेलवेट कोट अच्छा ऑप्शन हो सकता है. आपने वेलवेट जैकेट के बारे में काफी सुना होगा, अब बाजार में वेलवेट कोट भी उपलब्ध है. इस कोट की डिजाइन तो आम कोट की तरह ही है लेकिन लुक इसे दूसरों से अलग करती है. डबल बटन की डिजाइन के साथ बना यह कोट फिनिशिंग के मामले में बेहतर है. वेलवेट का बना होने के बाद भी इसे आप घर पर धो सकते हैं. बाजार में यह कई रंगों में मिल रहे हैं. रात में रोशनी पड़ने पर यह शाइन करते हैं जिससे आपका लुक ज्यादा निखर कर सामने आता है. इस ड्रेस की सबसे बड़ी खासियत है इसकी डिजायन. इस ड्रेस के कॉर्नर्स में व्हाइट कलर से डिजायनिंग की गयी है, जो ड्रेस की खूबसूरती में चार चांद लगाता है.प्राइस – 1200 रुपयेखासियत – वेलवेट मेड, डबल बटन डिजाइन, साइड में ह्वाइट कलर से लाइनिंग.
