बेसरा के समर्थन में कीताडीह-हरहरगुट्टू में जनसंपर्क अभियान- फोटो डीएस 1
जमशेदपुर : पोटका से झापीपा के प्रत्याशी सूर्य सिंह बेसरा के समर्थन में कीताडीह, हरहरगुट्टू, ग्वालापट्टी, मुइगुटू समेत अन्य क्षेत्रों में जनसंपर्क अभियान चलाया गया. घर-घर जाकर चुनावी पर्चा का वितरण कर जनता से वोट मांगा. जनसंपर्क अभियान केंद्रीय प्रधान महासचिव दिलबहादुर व कुंती बेसरा के नेतृत्व में चलाया गया. श्री दिल बहादुर ने कहा […]
जमशेदपुर : पोटका से झापीपा के प्रत्याशी सूर्य सिंह बेसरा के समर्थन में कीताडीह, हरहरगुट्टू, ग्वालापट्टी, मुइगुटू समेत अन्य क्षेत्रों में जनसंपर्क अभियान चलाया गया. घर-घर जाकर चुनावी पर्चा का वितरण कर जनता से वोट मांगा. जनसंपर्क अभियान केंद्रीय प्रधान महासचिव दिलबहादुर व कुंती बेसरा के नेतृत्व में चलाया गया. श्री दिल बहादुर ने कहा कि बेसरा की कथनी व करनी में कोई अंतर नहीं है. जनता उन्हें पोटका विस की बागडोर सौंपे. वे पोटका क्षेत्र का विकास करके दिखायेंगे. जनसंपर्क में जिलाध्यक्ष कृतिवास मंडल, सुनील श्रीवास्तव, लक्ष्मण किस्कू, राजू, पंकज, विक्की मिंज, पानो हांसदा, राम नरेश, विक्की यादव व अन्य लोग उपस्थित थे.