होटल का गैस सिलिंडर फटा,तीन जले,गंभीर
संवाददाता,जमशेदपुर बारीपदा के बालाकुटी गांव स्थित डॉक्टर होटल में गैस सिलिंडर फटने से कि चन में काम कर रहे तीन कर्मचारी जख्मी हो गये. घायलों में सुमतो बारिक, कमल चंद्र नेका एवं सुशांतो बेहरा शामिल हैं. उन्हें पहले एमजीएम अस्पताल उसके बाद प्राइवेट नर्सिंग होम में भरती कराया गया. डॉक्टरों के अनुसार दो की स्थिति […]
संवाददाता,जमशेदपुर बारीपदा के बालाकुटी गांव स्थित डॉक्टर होटल में गैस सिलिंडर फटने से कि चन में काम कर रहे तीन कर्मचारी जख्मी हो गये. घायलों में सुमतो बारिक, कमल चंद्र नेका एवं सुशांतो बेहरा शामिल हैं. उन्हें पहले एमजीएम अस्पताल उसके बाद प्राइवेट नर्सिंग होम में भरती कराया गया. डॉक्टरों के अनुसार दो की स्थिति गंभीर है. घटना शनिवार अपराह्न 3 बजे की है. घटना के बाद होटल में भी आग लग गयी. सड़क दुर्घटना में घायल युवक की मौतजमशेदपुर. नीमडीह के जोइबाड़ी निवासी उत्तम तांती(28)की शनिवार को इलाज के दौरान मौत हो गयी. युवक जामताड़ा से अपने घर की ओर लौट रहा था इसी दौरान सड़क पार करते वक्त अज्ञात वाहन की चपेट में आकर घायल हो गया था.:::::::::::::::::::::::::::::::::जलने से महिला की मौतजमशेदपुर. जादूगोड़ा कीलक्खी मुखी की शनिवार को टीएमएच में इलाज के दौरान मौत हो गयी. स्टोव पर खाना पकाने के दौरान कपड़े में आग पकड़ के कारण वह जल गयी थी. खाना पकाने के दौरान महिला जली मौतजमशेदपुर. गम्हरिया की काजल नायर की शनिवार को एमजीएम अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गयी. खाना पकाते वक्त उसके कपड़े में आग पकड़ ली थी जिससे शरीर का काफी हिस्सा जल चुका था. सात माह काजल की शादी हुई थी.
