चौका: विवाहिता को जान से मारने की कोशिश, शिकायत
फोटो: 29 चांडिल 1- शिकायत करने पहुंची पीडि़त मंजूप्रतिनिधि,चांडिल सिंगाती निवासी मंजु पोद्दार ने अपने पति और ससुर के खिलाफ केरोसिन डालकर जलाने का प्रयास करने का आरोप लगाते हुए चौका थाना में लिखित शिकायत किया है़ पीडि़त मंजु पोद्दार ने बताया कि उनका मायके जमशेदपुर के जवाहरनगर मानगो में है़ 16 वर्ष पूर्व 1996 […]
फोटो: 29 चांडिल 1- शिकायत करने पहुंची पीडि़त मंजूप्रतिनिधि,चांडिल सिंगाती निवासी मंजु पोद्दार ने अपने पति और ससुर के खिलाफ केरोसिन डालकर जलाने का प्रयास करने का आरोप लगाते हुए चौका थाना में लिखित शिकायत किया है़ पीडि़त मंजु पोद्दार ने बताया कि उनका मायके जमशेदपुर के जवाहरनगर मानगो में है़ 16 वर्ष पूर्व 1996 में उनकी शादी सिंगाती निवासी आकलु पोद्दार के पुत्र अमर पोद्दार से हुई थी़ दोनो का दो बेटा व एक बेटी भी है़ उनके पति और ससुर अक्सर शराब के नशे में उनके साथ मारपीट करते है़ं शुक्रवार की रात भी उनके पति अमर पोद्दार और ससुर आकलु पोद्दार ने उनके साथ मार पीट किया़ इस दौरान उन लोगों ने केरोसिन डालकर उसे जलाने का भी प्रयास किया़ जलाने के प्रयास के दौरान घर में रखा टीवी और अन्य सामान भी जल गया है़ मंजु ने बताया कि किसी प्रकार भागकर उसने जान बचाया है़