सीओ पहुंचे शशिकला, नहीं माने ग्रामीण
वोट का करेंेगे बहिष्कारफोटो फाईल संख्या 29सोनुवा1 में शशिकला के ग्रामीणों से बात करते अंचलाधिकारीप्रतिनिधि सोनुवाप्रखंड के शशिकला गांव के ग्रामीणों द्वारा वोट बहिष्कार की घोषणा को लेकर शनिवार को अंचलाधिकारी उक्त गांव पहुंचे. उन्होंने ग्रामीणों की सभी समस्याओं को दूर करने का आश्वासन देते हुए वोट बहिष्कार की घोषणा वापस लेने की अपील की, […]
वोट का करेंेगे बहिष्कारफोटो फाईल संख्या 29सोनुवा1 में शशिकला के ग्रामीणों से बात करते अंचलाधिकारीप्रतिनिधि सोनुवाप्रखंड के शशिकला गांव के ग्रामीणों द्वारा वोट बहिष्कार की घोषणा को लेकर शनिवार को अंचलाधिकारी उक्त गांव पहुंचे. उन्होंने ग्रामीणों की सभी समस्याओं को दूर करने का आश्वासन देते हुए वोट बहिष्कार की घोषणा वापस लेने की अपील की, लेकिन ग्रामीण नहीं माने. ग्रामीणों ने नहर की मरम्मत की मांग करते हुए, वोट बहिष्कार करने की बातें कही. ग्रामीणों ने बताया कि वे वषार्ें से इस समस्याओं से जूझ रहे हैं. इस मौके पर काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे़