्रफैशन एप्स : वी नेक हाफ स्वेटर
डिसेंट लुक देगा वी नेक हाफ स्वेटर सादगी पसंद लोगों के लिये इस बार बाजार में वी नेक कॉलर स्वेटर की नयी वेराइटी आई हुई है. जो पुराने मॉडल के वी नेक स्वेटर्स से काफी इतर है. इस ड्रेस की खूबी ये है कि इसमें आपको सिम्प्लीसिटी के साथ-साथ अटै्रक्टिव लुक भी मिलेगा. जी हां, […]
डिसेंट लुक देगा वी नेक हाफ स्वेटर सादगी पसंद लोगों के लिये इस बार बाजार में वी नेक कॉलर स्वेटर की नयी वेराइटी आई हुई है. जो पुराने मॉडल के वी नेक स्वेटर्स से काफी इतर है. इस ड्रेस की खूबी ये है कि इसमें आपको सिम्प्लीसिटी के साथ-साथ अटै्रक्टिव लुक भी मिलेगा. जी हां, ये स्वेटर काफी कलरफुल हैं. कलरफुल होने के साथ-साथ ये काफी डिसेंट भी लगते हैं. इन स्वेटर के आर्म और बॉटम साइड को रबर फिट बनाया गया है, जो आपको बेहतरीन फिटिंग देता है. साथ ही हल्की सर्दी से भी आपको बचाने का काम करता है. ये स्वेटर्स कॉटन वूल (सूती ऊन) के बने हैं और काफी मुलायम हैं. जिसे पहनने में आपको किसी तरह की परेशानी महसूस नहीं होगी. यानी इसे आराम से ज्यादा देर तक पहना जा सकता है. इसके बेस पर एक डिजाइन दी गयी है, जो स्वेटर की खूबसूरती को और भी बढ़ाती है. प्राइस – 500 रुपये खासियत – सॉफ्ट, कॉटन वूल से बना, बेस पर आकर्षक डिजाइन, आर्म और बॉटम साइड पर रबर फिट, डिसेंट लुक