सरजामदा तक पहुंची डायरिया

संवाददाता, जमशेदपुर सदर अस्पताल में डायरिया के मरीजों का प्रतिदिन आना जारी है. बागबेड़ा, हरहरगु्ट्टू, जटा झोपड़ी सहित अन्य जगहों से चार डायरिया के मरीजों को सदर अस्पताल में भरती किया गया है. जिसमें सकुनी देवी (35) सुजाता पात्रो (18) जटा झोपड़ी की रहने वाली है. वहीं पवन देवगम (डेढ़ साल) सरजामदा, सकीना (एक) मतलाडीह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 29, 2014 9:02 PM

संवाददाता, जमशेदपुर सदर अस्पताल में डायरिया के मरीजों का प्रतिदिन आना जारी है. बागबेड़ा, हरहरगु्ट्टू, जटा झोपड़ी सहित अन्य जगहों से चार डायरिया के मरीजों को सदर अस्पताल में भरती किया गया है. जिसमें सकुनी देवी (35) सुजाता पात्रो (18) जटा झोपड़ी की रहने वाली है. वहीं पवन देवगम (डेढ़ साल) सरजामदा, सकीना (एक) मतलाडीह निवासी है.डॉक्टर के अभाव में मेडिकल कैंप बंदहरहरगुट्टू सहित अन्य जगहों पर डायरिया को देखते हुए जगह-जगह कैंप लगाया गया था. लेकिन, शनिवार से वह कैंप बंद हो गया. सिविल सर्जन डॉ विभा शरण ने बताया कि कई डॉक्टरों को चुनाव ड्यूटी पर लगाया गया है जिसके कारण डॉक्टरों की कमी हो गयी है. सदर अस्पताल में डॉक्टर को 24 घंटा मौजूद रहने का निर्देश दिया गया है. शनिवार को सदर अस्पताल के पांच डायरिया मरीजों का स्टूल (दस्त)जांच के लिए भेजा गया.

Next Article

Exit mobile version