लोयोला स्कूल में मैथ फेस्ट का आयोजन
जमशेदपुर पब्लिक स्कूल बना उप विजेता फोटो लोयोला नाम से है लाइफ रिपोर्टर@जमशेदपुर लोयोला स्कूल में मैथ क्लब की ओर से मैथ फेस्ट हेलिक्स 2014 का आयोजन किया गया. इसमें शहर के दर्जन भर स्कूलों के बच्चों ने हिस्सा लिया.सीनियर सेक्शन के बच्चों के बीच आयोजित प्रतियोगिता में ओवरऑल चैंपियन का खिताब टेल्को स्थित विद्या […]
जमशेदपुर पब्लिक स्कूल बना उप विजेता फोटो लोयोला नाम से है लाइफ रिपोर्टर@जमशेदपुर लोयोला स्कूल में मैथ क्लब की ओर से मैथ फेस्ट हेलिक्स 2014 का आयोजन किया गया. इसमें शहर के दर्जन भर स्कूलों के बच्चों ने हिस्सा लिया.सीनियर सेक्शन के बच्चों के बीच आयोजित प्रतियोगिता में ओवरऑल चैंपियन का खिताब टेल्को स्थित विद्या भारती चिन्मया विद्यालय को, जबकि उप विजेता का खिताब जमशेदपुर पब्लिक स्कूल के नाम रहा. प्रतियोगिता का आयोजन लोयोला स्कूल की ओर से किया गया था. इसी वजह से मेजबान स्कूल की टीम ने हिस्सा नहीं लिया था. कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित स्कूल के वाइस प्रिंसिपल जैसन जोसुआ ने सफल टीमों को पुरस्कृत किया. विशिष्ट अतिथि के रूप में शिक्षाविद केटी नारियलवाला उपस्थित थीं. समापन को मौके पर फादर जैसन जोसुआ ने कहा कि जिस तरह से बच्चे अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर रहे हैं, यह दर्शाता है कि शहर के स्कूलों में उन्हें किस स्तर की तैयारी करवायी जा रही है. क्विज में लोयोला स्कूल के पूर्व छात्र सह आइआइटी कानपुर के छात्र आकाश घोष ने अपने रोचक अंदाज में कई सवाल सवाल किये. इसमें मैथ क्लब के अध्यक्ष कुमार आदित्य, निदेशक लिपिका रॉय, सचिव रितेश राज, क्लब की मोडरेटर बलविंदर रानी आदि का योगदान रहा.