21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पहली अनरेटेड चेस चैंपियनशिप में 206 खिलाड़ी हुए शामिल

बिष्टुपुर स्थित चेंबर ऑफ कॉमर्स भवन में रविवार को पहली राज्य स्तरीय अनरेटेड चेस चैंपियनशिप का आयोजन किया गया

जमशेदपुर. बिष्टुपुर स्थित चेंबर ऑफ कॉमर्स भवन में रविवार को पहली राज्य स्तरीय अनरेटेड चेस चैंपियनशिप का आयोजन किया गया. इसमें 206 अनरेटेड खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया. ये पहला मौका है जब अनरेटेड खिलाड़ियों के लिए विशेष प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था. सात चक्र तक चलने वाली इस प्रतियोगिता में कुल 56000 की इनामी राशि दांव पर है. इसके अलावा खिलाड़ियों के बीच 36 ट्रॉफी भी बांटी जायेंगी. टूर्नामेंट का शुभारंभ मुख्य अतिथि त्रिनेत्रम आई हॉस्पिटल के संस्थापक डॉ विवेक केडिया, विशिष्ठ अतिथि तुषार पॉल, पूर्वी सिंहभूम जिला शतरंज संघ के सचिव एनके तिवारी, मोहित वर्मा, टूर्नामेंट डायरेक्टर अजय कुमार, खेल संचालक अनिरुद्ध साहू ने संयुक्त रूप से किया. टूर्नामेंट में मुख्य निर्णायक की भूमिका जयंत भुइयां व डिप्टी आर्बिटर की भूमिका विशाल कुमार मिंज ने निभाई. निर्णायकों की टीम में विक्रम कुमार, शौकिन प्रमाणिक, मनीष शर्मा, अवधेश कुमार, सुमित कुमार, शुभांगी वर्मा आदि शामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें