एक्सएलआरआइ में लीडरशिप सीरीज
फोटो मनमोहन-2 लाइफ रिपोर्टर@जमशेदपुर एक्सएलआरआइ में पीजीडीएम ( जीएमपी ) की ओर से लीडरशिप सीरीज का आयोजन किया गया. इसमें मुख्य वक्ता के रूप में वेल्सपुन कंपनी के ग्रुप एचआर हेड मुकुंद प्रसाद उपस्थित थे. उन्होंने अपने संबोधन में जीएमपी के विद्यार्थियों को कहा कि बिजनेस वर्ल्ड में या फिर जीवन के किसी भी क्षेत्र […]
फोटो मनमोहन-2 लाइफ रिपोर्टर@जमशेदपुर एक्सएलआरआइ में पीजीडीएम ( जीएमपी ) की ओर से लीडरशिप सीरीज का आयोजन किया गया. इसमें मुख्य वक्ता के रूप में वेल्सपुन कंपनी के ग्रुप एचआर हेड मुकुंद प्रसाद उपस्थित थे. उन्होंने अपने संबोधन में जीएमपी के विद्यार्थियों को कहा कि बिजनेस वर्ल्ड में या फिर जीवन के किसी भी क्षेत्र में सफल होने के लिए यह जरूरी है कि आप खुद से प्यार करें. उन्होंने सेल्फ लीडरशिप का मंत्र दिया. उन्होंने कहा कि लीडरशिप सिर्फ किताबी ज्ञान से नहीं आती, बल्कि यह प्रैक्टिस की चीज होती है. हर दिन आप दैनिक जनजीवन से कई चीजों को सीखते हैं और उसे पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ में अमल में लाना चाहिए. इस दौरान श्री प्रसाद ने कहा कि नेटवर्किंग का काफी महत्व होता है. आज के डिजिटल वर्ल्ड में नेटवर्किंग के जरिये कम मेहनत में पक्की सफलता अर्जित की जा सकती है. इस दौरान जीएमपी के काफी संख्या में स्टूडेंट्स उपस्थित थे.
