महाज ने दिया हाजी फिरोज को समर्थन (फोटो आयेगा)
उपमुख्य संवाददाता, जमशेदपुरमानगो गांधी मैदान में शनिवार को मतदाता बेदारी सभा का आयोजन किया गया. यहां झारखंड मुसलिम महाज के अध्यक्ष हसन रिजवी ने विभिन्न मुसलिम संगठनों के प्रतिनिधियों से विचार के बाद तय किया कि महाज झाविमो प्रत्याशी हाजी फिरोज खान को समर्थन देगा. सभा के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए पूर्व विधायक […]
उपमुख्य संवाददाता, जमशेदपुरमानगो गांधी मैदान में शनिवार को मतदाता बेदारी सभा का आयोजन किया गया. यहां झारखंड मुसलिम महाज के अध्यक्ष हसन रिजवी ने विभिन्न मुसलिम संगठनों के प्रतिनिधियों से विचार के बाद तय किया कि महाज झाविमो प्रत्याशी हाजी फिरोज खान को समर्थन देगा. सभा के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए पूर्व विधायक हसन रिजवी ने कहा कि मानगो से खड़े सभी मुसलिम प्रत्याशी के बारे में विचार किया गया. हाजी फिरोज खान को छोड़कर सभी कमोबेश निर्दलीय की स्थिति में हैं. हाजी फिरोज खान उनके दुख-दर्द में हमेशा खड़ा रहनेवाला नेक इनसान है. पिछले दिनों उसे जिस साजिश में जेल भेजा गया, वह कौम की ही लड़ाई थी. सभा में मुफ्ती अब्दुल्लाह अजहर कासमी, मौलाना अब्दुल सलाम खान, रियाज शरीफ, हसीन अहमद, अनवर अली, अशफाक मोहम्मद अशफाक, शहबाज खान, फिरोज, गुलाम अली, अख्तर इमाम, मंजर इमाम, शमीम अख्तर के अलावा काफी लोग उपस्थित थे. इन संगठनों ने दिया समर्थनझारखंड इसलाहे माशरा काउंसिल, ऑल इंडिया उलेमा बोर्ड के महासचिव, जिला वक्फ बोर्ड, सेंट्रल मोहर्रम अखाड़ा कमेटी, ऑल इंडिया माइनोरिटी फ्रंट, जमशेदपुर मुसलिम फ्रंट, पासवन ए मिल्लत, इत्तेहादुल मुसलमिन, झारखंड मुसलिम एकता मंच, मानगो मुसलिम वेलफेयर कमेटी, हनफिया वेलफेयर सोसायटी, जमशेदपुर विकास मंच, पब्लिक वेलफेयर सोसायटी, स्टुडेंट वेलफेयर कमेटी, मानगो हज कमेटी, शोहदा ए करबला कमेटी, जमशेदपुर सुन्नी वेलफेयर सोसायटी, झारखंड यूनाइटेड फ्रंट.ऑल इंडिया माइनोरिटी फ्रंट