कैनाल में डूबने से किशोर की मौत
प्रतिनिधि,जादूगोड़ायूसिल नरवा पहाड़ में बन रहे कैनाल में शनिवार को नहाने के क्रम में एक किशोर की डूबने से मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार यूसिल नरवा पहाड़ कर्मचारी सह निवासी भैरव रजक के पुत्र प्रिंस कुमार(12)अपने दोस्तों के साथ कैनाल में नहाने गया था. नहाने के क्रम में प्रिंस डूब गया. घटना की सूचना […]
प्रतिनिधि,जादूगोड़ायूसिल नरवा पहाड़ में बन रहे कैनाल में शनिवार को नहाने के क्रम में एक किशोर की डूबने से मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार यूसिल नरवा पहाड़ कर्मचारी सह निवासी भैरव रजक के पुत्र प्रिंस कुमार(12)अपने दोस्तों के साथ कैनाल में नहाने गया था. नहाने के क्रम में प्रिंस डूब गया. घटना की सूचना मिलने पर परिजन घटनास्थल पर पहुंचे और शव को बरामद किया. इसके बाद जादूगोड़ा थाना को सूचित किया.