जमशेदपुर पश्चिम के दो प्रत्याशियों पर प्राथमिक, पुलिस कार्रवाई करे : बन्ना
वरीय संवाददाता, जमशेदपुरकांग्रेस प्रत्याशी बन्ना गुप्ता ने कहा कि जमशेदपुर पश्चिम से चुनाव लड़ रहे 15 में से दो प्रत्याशी के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज होने के बावजूद पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही है. उन्होंने कहा कि बिहार का अपराधी मानगो में पहुंच गया है. वह खुलेआम चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशी की मदद कर रहा […]
वरीय संवाददाता, जमशेदपुरकांग्रेस प्रत्याशी बन्ना गुप्ता ने कहा कि जमशेदपुर पश्चिम से चुनाव लड़ रहे 15 में से दो प्रत्याशी के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज होने के बावजूद पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही है. उन्होंने कहा कि बिहार का अपराधी मानगो में पहुंच गया है. वह खुलेआम चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशी की मदद कर रहा है, लेकिन पुलिस मौन है. बिहार के अपराधी चुनाव में अशांति और अप्रिय घटना को अंजाम दे सकते हैं. इसकी आशंका है. श्री गुप्ता ने पुलिस प्रशासन पर भाजपा की मदद करने का आरोप लगाया. श्री गुप्ता ने कहा कि जमशेदपुर में बिहार के अपराधियों के पहुंचने के मामले में जल्द और ठोस कार्रवाई के लिए वह कदम उठायेंगे. श्री गुप्ता ने पुलिस प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि कदमा रानीकूदर मामले में जिसने माहौल खराब किया था, उस केस के एक भी आरोपियों को पुलिस ने नहीं पकड़ सकी. पुलिस ऐसे तत्वों को मदद करने में लगी हुई है.
