चुनाव प्रचार में प्रत्याशियों ने लगाया 607 वाहन

संवाददाता, जमशेदपुर रविवार को जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव प्रचार समाप्त हो गया. जमशेदपुर पूर्वी, पश्चिम, जुगसलाई और पोटका विधानसभा के प्रत्याशियों ने 607 वाहनों को चुनाव प्रचार में उतारा. सबसे ज्यादा 175 वाहन जुगसलाई विधानसभा क्षेत्र और सबसे कम 105 वाहन जमशेदपुर पूर्वी विस में उतारा गया था. पोटका में 170, जमशेदपुर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 30, 2014 8:03 PM

संवाददाता, जमशेदपुर रविवार को जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव प्रचार समाप्त हो गया. जमशेदपुर पूर्वी, पश्चिम, जुगसलाई और पोटका विधानसभा के प्रत्याशियों ने 607 वाहनों को चुनाव प्रचार में उतारा. सबसे ज्यादा 175 वाहन जुगसलाई विधानसभा क्षेत्र और सबसे कम 105 वाहन जमशेदपुर पूर्वी विस में उतारा गया था. पोटका में 170, जमशेदपुर पश्चिम में 155 प्रचार वाहनों ने प्रत्याशियों का चुनाव प्रचार किया. सहिस ने 49, मंगल ने 47,दुलाल ने 40 वाहनों को लगाया प्रचार में जुगसलाई सीट से आजसू प्रत्याशी रामचंद्र सहिस ने सबसे ज्यादा 49 वाहनों को चुनाव प्रचार में लगाया. दूसरे स्थान पर 47 वाहनों के साथ झामुमो प्रत्याशी मंगल कांलिदी और तीसरे स्थान पर 40 वाहनों के साथ कांग्रेस प्रत्याशी दुलाल भुइयां रहे. सरयू- बन्ना ने लगाये 39-39 प्रचार वाहन जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी सरयू राय, कांग्रेस प्रत्याशी बन्ना गुप्ता ने 39-39 वाहनों को चुनाव प्रचार में लगाया. दल पोटकाजुगसलाई पूर्वी पश्चिम कुलभाजपा 23 00 13 39 75 कांग्रेस 26 40 28 39133झामुमो 34 47 0925115 जेवीएम 26 14 321688 आजसू 0049 000049 सपा 1500090529 कुल 170 175 105 155 607

Next Article

Exit mobile version