जनता का मुद्दा एकमात्र वामपंथ के पास : कॉ छाया मुखर्जी (फोटो : 30 एसयूसीआइ)

पटमदा, काटिन व बोड़ाम में एसयूसीआइ की चुनावी जनसभावरीय संवाददाता, जमशेदपुरचुनाव प्रचार के अंतिम दिन रविवार को एसयूसीआइ (कम्युनिस्ट) की ओर से पटमदा बाजार, काटिन चौक, बेलटांड और बोड़ाम बाजार में जनसभा की गयी. इसमें पार्टी के केंद्रीय समिति सदस्य कॉमरेड छाया मुखर्जी ने कहा कि पूंजीपतियों के सहारे चल रही पार्टियां चुनाव लड़ रही […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 30, 2014 8:03 PM

पटमदा, काटिन व बोड़ाम में एसयूसीआइ की चुनावी जनसभावरीय संवाददाता, जमशेदपुरचुनाव प्रचार के अंतिम दिन रविवार को एसयूसीआइ (कम्युनिस्ट) की ओर से पटमदा बाजार, काटिन चौक, बेलटांड और बोड़ाम बाजार में जनसभा की गयी. इसमें पार्टी के केंद्रीय समिति सदस्य कॉमरेड छाया मुखर्जी ने कहा कि पूंजीपतियों के सहारे चल रही पार्टियां चुनाव लड़ रही हैं. उनके पास पूंजीपतियों का मुद्दा है, जबकि जनता का मुद्दा केवल एसयूसीआइ (कम्युनिस्ट) समेत वामदलों के पास है. मजदूर-किसान व जनसमस्याओं के समाधान के लिए उन्होंने जुगसलाई विधानसभा क्षेत्र से पार्टी प्रत्याशी राजेश सहिस के पक्ष में मतदान करने की अपील की. चारों स्थान पर सभा को पार्टी के राज्य कमेटी सदस्य कॉमरेड सुमित रॉय, कॉमरेड मदन सरकार व पश्चिम बंगाल राज्य कमेटी सदस्य कॉमरेड प्रणति भट्टाचार्य ने भी संबोधित किया. सभाओं में पार्टी कार्यकर्ता व काफी संख्या में लोग शामिल हुए.

Next Article

Exit mobile version